वाराणसी (ब्यूरो)25 जून की शाम घर के बाहर खेल रही 13 वर्षीय किशोरी को अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म और हत्या किए जाने के मामले में कैंट पुलिस ने आरोपित आशीष उर्फ गोलू के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी हैआरोपित के खिलाफ आगे एनएसए (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) लगाने की तैयारी हैसनसनीखेज मामले में जांच एक माह के अंदर पूरी कर पुलिस ने आगे भी सख्ती बरतने का संकेत दिया है

यह था पूरा मामला

काशी राज कालोनी की किशोरी 25 जून की रात आठ बजे घर के बाहर खेल रही थीपड़ोस का युवक आशीष किशोरी को बहाल-फुसलाकर अपने साथ 200 मीटर दूर राजाबाजार स्थित काशीराज अपार्टमेंट में तीसरी मंजिल पर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म कर हत्या कर दीशव को पानी की टंकी में छिपा दिया थाइस बात की जांच रिपोर्ट आनी शेष है कि किशोरी को जीवित या मृत स्थिति में पानी की टंकी में डाला गया थादुर्गंध आने पर अपार्टमेंट के लोगों को जानकारी हुई थी

ये तथ्य बने चार्जशीट का आधार

-सीसीटीवी में आशीष बिटिया के साथ अपार्टमेंट में जाते और आते दिखा

-पोस्टमार्टम में दुष्कर्म की पुष्टि

-बिटिया के स्वजन से आरोपित की पूर्व में की गई बातों का बयान

क्रूरतम अपराध हुआ थापुलिस आरोपित को सजा दिलाने का संपूर्ण प्रयास करेगीजांच एक माह में पूर्ण करना उसी सोच का हिस्सा हैतथ्यों के आधार पर जांच पूरी हुई है, जिसकी सीधी निगरानी अफसर कर रहे थे

मोहित अग्रवाल, पुलिस कमिश्नर