वाराणसी (ब्यूरो)। लोकतंत्र के उत्सव में बनारसियों ने दम तो दिखाया, लेकिन उम्मीद से काफी कम। एक बार फिर से बनारसी वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने में खासा उदासीन नजर आए। उम्मीद थी कि इस बार वोटिंग का ग्राफ 70 परसेंट के पार जाएगा, लेकिन आलम यह रहा कि पिछले लोकसभा इलेक्शन के मुकाबले इस बार वाराणसी लोकसभा में वोटिंग परसेंट 3.27 परसेंट कम रहा। यहां 56.35 परसेंट वोटिंग हुई। जबकि चंदौली लोकसभा में सर्वाधिक 60.34 परसेंट वोट पड़े। सातवें चरण में चंदौली में सर्वाधिक वोटिंग का रिकॉर्ड बनाया। कुल मिलाकर इस बार भी ग्रामीण वोटर्स शहरी पर भारी पड़े। 60.93 प्रतिशत मतदान के साथ सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र एक बार फिर अव्वल रहा। सबसे कम 51.47 परसेंट वोटिंग वाराणसी कैंट विधानसभा में हुई। वोटिंग के दौरान ईवीएम में खराबी, वोटर लिस्ट से नाम गायब, सुरक्षा जवानों से नोकझोंक समेत कई मामले सामने आए। इन सब को छोड़ दें तो कुल मिलाकर चुनाव शांतिपूर्ण हुआ।
फस्र्ट टाइम वोटर्स में उत्साह
फस्र्ट टाइम वोटर्स खासे उत्साहित दिखे। वाराणसी की सभी पांच सीटों पर पहली बार वोटर बने युवाओं में जबर्दस्त उत्साह दिखा। सुबह के वक्त जहां सीनियर सिटीजंस ने जिम्मेदारी संभाली। वहीं, दोपहर से लेकर शाम तक महिलाएं और युवा लोकतंत्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते नजर आए। कई बूथों पर बुजुर्ग महिलाएं अपने संगे-संबंधियों के साथ वोट देने पहुंचीं। मुस्लिम बहुल क्षेत्रों के बूथों पर सुबह से ही महिलाओं की लंबी कतार लगी रही।
सख्त रही सुरक्षा, तीखी बहस भी
वाराणसी के सभी 1909 पोलिंग सेंटर्स पर सुरक्षा व्यवस्था तगड़ी थी। शुक्रवार शाम ही सभी जगहों पर अद्र्धसैनिक बलों व सीआरपीएफ के जवानों ने पोलिंग सेंटर्स को अपने कब्जे में ले लिया था। शनिवार सुबह सात बजे से सशस्त्र सुरक्षा बलों की मौजूदगी में मतदान संपन्न हुआ। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल और जिला निर्वाचन अधिकारी जेपी मेहता इंटर कॉलेज में बने मतदान केंद्र में निरीक्षण के लिए पहुंचे।
ईवीएम ने दिया धोखा
इस बार भी कई जगहों पर ईवीएम ने धोखा दिया। इसके चलते कहीं 15 मिनट तो कहीं 30 मिनट देर से मतदान शुरू हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर सभी जगहों पर जल्द से जल्द ईवीएम को दुरुस्त कर दिया गया। वोटर्स ने धैर्य से काम लिया। कहीं से भी हंगामा जैसी सूचना नहीं आई। बेनियाबाग के बूथ संख्या 108, 109 पर ईवीएम खराबी से सात बजे मतदान शुरू नहीं हुआ। काशी विद्यापीठ के प्राथमिक विद्यालय भरथरा के बूथ-55 की ईवीएम खराबी के चलते देर से वोटिंग शुरू हुई। मंत्री रविंद्र जायसवाल के बूथ पर 45 मिनट की देरी से वोटिंग शुरू हुई। रोहनियां के माधवपुर बूथ पर किसी वोटर द्वारा ईवीएम का बटन तेज से दबाने पर 10 मिनट तक मतदान बाधित रहा। इसी तरह पीलीकोठी, मच्छोरी, सरैया, पंचक्रोशी, सारनाथ समेत आदि मतदान केंद्रों में कुछ दिक्कतें आईं।
वाराणसी में अब तक वोटिंग का ग्राफ लगाएं 27 मई के अंक में प्रकाशित है।
एक नजर में वोटिंग (परसेंट में)
वाराणसी लोकसभा
रोहनियां- 58.77
वाराणसी उत्तरी- 54.55
वाराणसी दक्षिणी-57.7
वाराणसी कैंट- 51.47
सेवापुरी-60.93
चंदौली लोकसभा
मुगलसराय- 56.11
सकलडीहा - 58.93
सैयदराजा - 58.41
अजगरा - 65.17
शिवपुर - 63.30