वाराणसी (ब्यूरो)। मानसून की दोनों शाखाओं की सक्रियता बढऩे के साथ ही दक्षिण-पश्चिम मानसून ने शुक्रवार को प्रदेश के उत्तरी एवं दक्षिणी भाग को पूर्णतया आच्छादित कर लियाउत्तर-पूर्वी राजस्थान पर बने चक्रवाती परिसंचरण से बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र तक विस्तारित पूर्वी-पश्चिमी द्रोणी के प्रभाव से बंगाल की खाड़ी में हलचल बढ़ गई हैबनारस में मानसून पहुंच चुका हैशनिवार से बारिश होने की संभावना मौसम विज्ञानियों ने जताई है

अगले चार से पांच दिनों में मेघगर्जन एवं वज्रपात के साथ बारिश होने की संभावना बनी हैचार जुलाई तक अच्छी बारिश हो सकती हैशुक्रवार को अधिकतम तापमान 38.8 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री रिकार्ड रिकार्ड किया गयाअधिकतम तापमान सामान्य से 2.5 डिग्री अधिक रहाबीएचयू के भू-भौतिकी विभाग के पूर्व प्रोफेसर और मौसम विज्ञानी सुरेन्द्र नाथ पांडेय ने बताया कि मानसून आ चुका हैउमस वाली गर्मी शुरू हो चुकी हैबारिश होने के बाद ही राहत मिल सकती हैमध्य रात्रि से लेकर शनिवार को सुबह तक बारिश की पूरी संभावना बन रही है