वाराणसी (ब्यूरो)। बनारस की दिन--दिन बदली विकास की तस्वीरें पर्यटकों को खूब आकर्षित कर रही हैंबनारस एक ऐसा शहर है, जहां हर हाईटेक सिटी की झलक दिख जाती हैहरिद्वार की तरह गंगा घाट, दिल्ली जैसी फ्लाईओवर व फोरलेन, मुंबई जैसे बड़े-बड़े होटल व मॉल हैंइसी कड़ी में अब बेंगलुरु-पुणे की तर्ज पर बनारस को विकसित करने की तैयारी हो रही हैइसके लिए दो जगहों का चयन किया गया है, जिसमें जेपी मेहता से सेंट्रल जेल रोड और पुलिस लाइन से मकबूल अलम रोड शामिल हैइन दोनों जगहों की सड़क काफी चौड़ी हैइन दो सड़कों के लगभग 2 से 3 किमी के दायरे को पूरी तरह से मेट्रो सिटी की तर्ज पर डेवलप करने का प्लान तैयार किया गया हैइसके अलावा भी बनारस के कई इलाकों को एक नए स्वरूप में सामने लाने का काम किया गया और अब कई कॉलोनी और कई इलाकों की शक्ल सूरत बदलने की तैयारी की जा रही हैबनारस को हाईटेक शहर बनाने का प्लान वाराणसी विकास प्राधिकरण ने तैयार किया है

सुंदर माहौल तैयार होगा

वीडीए शहरी स्थान निर्माण परियोजना तहत बनारस के दो इलाकों को मेट्रो सिटी की तर्ज पर डेवलप करने का काम कर रहा हैसेंट्रल जेल रोड पर जगह होने की वजह से इस पूरे इलाके को हाइटेक सिटी प्लानिंग के तहत डेवलप किया जाएगाइसका उद्देश्य बनारस के लोगों और यहां आने वाले पर्यटकों के लिए पहुंच, सुरक्षा और सुंदर माहौल को बढ़ाने के लिए शहरी स्थानों को नए रूप में डेवलप करना हैइस योजना और कार्यान्वयन के माध्यम से शहरी डिजाइन और बुनियादी व्यवस्था के साथ लोगों का बेहतर सुविधा देने की तैयारी हैइस प्लान की मुख्य विशेषताओं में नई क्रिएटिविटी के साथ चीजों को एक बेहतर रूप में प्रस्तुत करने की तैयारी की गई है, जो लोगों की आंखों को भी सुंदर लगे और इस माहौल में बनारस जैसे शहर में लोगों को होते हुए मेट्रो सिटी में होने का अहसास हो

क्या-क्या नजर आएगा

सेंट्रल जेल रोड और मकबूल आलम रोड की दीवारों को न्यूरोलॉजिस्ट पेंटिंग के जरिए सुंदर बनाने का काम किया जाएगा, जिसकी शुरुआत भी क्षेत्र के कुछ जगहों से कर दी गई हैइसके अलावा कुछ स्ट्रक्चर और क्रिएटिविटी के साथ नई दीवारों की बनाने का काम होगाइसके अतिरिक्त, विभिन्न इंटरैक्टिव इंस्टॉलेशन, जैसे अपशिष्ट सामग्री बेंच, बच्चों के खेलने के उपकरण और ओपन जिम सुविधाएं, पानी के फव्वारे, पोस्ट-टॉप लैंप और कैनोपी शेड तैयार होंगे

ये भी डेवलपमेंट होगा

इन दोनों जगहों पर पैदल चलने के लिए पाथ-वे बनाए जाएंगे, जिनमें कोबलस्टोन, स्पर्शनीय टाइल्स और अच्छी तरह से डिजाइन की गई टाइल्स और पेवर ब्लॉक सतहों वाले फुटपाथ पर लगेंगेइसके अलावा टेबल-टॉप स्पीड ब्रेकर, रंबल स्ट्रिप्स, ट्रैफिक सिग्नल और साइनेज जैसी सुविधाएं शामिल होंगीसजावटी पत्थर के बोलार्ड, एडवांस और हाईटेक लाइट्स इन इलाकों में एक नया स्वरूप देने के लिए लगाई जाएगीइस परियोजना के जरिये वीडीए स्थायी शहरी विकास को बढ़ावा देने और निवासियों के लिए जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाने के प्रयास करेगायह काम शुरू हो चुका है और माना जा रहा है कि दिसंबर नहीं तो मार्च 2025 तक यह काम पूरा कर लिया जाएगा

वर्जन

शहरी स्थान निर्माण परियोजना तहत सेंट्रल जेल रोड और मकबूल आलम रोड को मेट्रो सिटी की तर्ज पर डेवलप करने की योजना हैइसमें पाथ-वे, टेबल-टॉप स्पीड ब्रेकर, रंबल स्ट्रिप्स, ट्रैफिक सिग्नल और साइनेज जैसी सुविधाएं शामिल होंगीसजावटी पत्थर के बोलार्ड, एडवांस और हाईटेक लाइट्स इन इलाकों में एक नया स्वरूप देने के लिए लगाई जाएगी

  • पुलकित गर्ग, वीसी वीडीए