वाराणसी (ब्यूरो)। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजूकेशन (सीबीएसई) ने स्कूलों को हेरिटेज क्विज से संबंधित नोटिस जारी किया हैकार्यक्रम से संबंधित गाइडलाइंस भी जारी की गई हैहेरिटेज क्विज का आयोजन सीबीएसई हर साल करता हैइसमें बोर्ड द्वारा सभी स्कूल भाग ले सकते हैंइस साल का क्विज सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण और बहाली के विषय पर आधारित हैइसका मुख्य उद्देश्य छात्रों को भारत की विभिन्न सांस्कृतिक विरासत के बारे में जानकारी देना हैबोर्ड ने बोर्ड ने स्कूलों को छात्रों को इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करने का करने की सलाह भी दी हैप्राइज़ और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तारीख घोषित कर दी है

क्विज प्रतियोगिता का प्रोसेस

क्विज का आयोजन तीन चरणों में होगाअंतिम चरण में सेमीफाइनल और फाइनल राउंड शामिल हैअक्टूबर 2024 में प्रथम चरण के रूप में ऑनलाइन टेस्ट का आयोजन होगाइसमें 9वीं से लेकर 12वीं के छात्र भाग ले सकते हैंप्रत्येक स्कूल से तीन छात्रों का समूह इसमें शामिल हो सकता है। 50 मिनट की अवधि में 60 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगेप्रत्येक स्कूल के आईटी प्रयोगशालाओं में परीक्षा में भाग लेना होगासही उत्तर और गलत उत्तर चिन्हित और प्रश्न क्विज के लिए उनके द्वारा लिए गए समय के आधार पर आकलन होगागलत आंसर के लिए कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगीप्रत्येक क्लस्टर से टॉप 30 टीमों का चयन दूसरे चरण यानि क्लस्टर राउन्ड के लिए होगाक्लस्टर भेज का आयोजन दो फेज में होगा, रिटन क्वालीफाइंग राउंड और ऑन स्टेज राउंडस्टेज 2 में चयनित 3 टीमों को दिल्ली में आयोजित सेमीफाइनल और नेशनल फाइनल में भाग लेने का अवसर मिलेगा, जिसका आयोजन दिसंबर में होगाप्रत्येक क्षेत्र की टीम चार समूह में विभाजित होगीसेमीफाइनल में जीतने वाली टीम को फाइनल में भाग लेने का मौका मिलेगा

स्कूलों को गाइडलाइंस जारी

सीबीएसई ने संबंधित कार्यक्रम को लेकर स्कूलों को गाइडलाइंस में जारी की हैकार्यक्रम में भाग लेने वाले स्कूलों को इंटरनेट कनेक्टिविटी का ध्यान रखने की सलाह दी हैताकि ऑनलाइन टेस्ट काके आयोजन में कोई भी बाधा उत्पन्न ना होप्रत्येक स्कूल 3 छात्रों की टीम के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। 31 अक्टूबर से पहले रजिस्ट्रेशन और फीस भुगतान की सलाह स्कूलों को दी गई है

रजिस्ट्रेशन और फीस

स्कूल सीबीएसई के ऑफिशियल वेबसाइट सीबीएसई एकेडमिक पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैंइसके लिए 1500 रुपए प्रत्येक टीम फीस का भुगतान करना होगाऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 20 सितंबर हैसेमीफाइनल और फाइनल में विजेता टीमों को पुरस्कृत किया जाएगाजो भी टीम फाइनल में प्रथम स्थान करेगी, उन्हें 25000 रुपए और एक रोलिंग ट्रॉफी दी जाएगीसेकंड प्राइज़ के रूप में 15,000 रुपए और थर्ड प्राइज़ के रूप में 10,000 रुपए मिलेंगे

वर्जन

सीबीएसई की तरफ से नोटिस जारी किया गया है, जिसमें स्टूडेंट को हर साल की तरह इस बार भी हेरिटेज क्विज में पार्ट लेना होगा

अनुपमा राय, प्रिंसिपल, ज्ञानदीप स्कूल

स्कूल्स को सीबीएसई ने नोटिस भेज दिया हैसिंतबर में हेरिटेज क्विज का आयोजन होगाजिस बच्चे को इंटरेस्ट होगा, वह इसमें पार्ट ले सकता है

नीलम सिंह, प्रिंसिपल, संत अतुलानंद स्कूल