वाराणसी (ब्यूरो)। टोबैको किस कदर जानलेवा हैये किसी से छिपा नहीं है, लेकिन चिंता की बात ये है कि कम उम्र के बच्चे भी इसके शिकार होते जा रहे हैैंऐसी स्थिति में माता-पिता के लिए चिंता का विषय हैऐसा होने की सबसे बड़ी वजह है स्कूल के पास होने वाली तंबाकू की दूकानें, जिसमें खड़े होकर लोग खुलेआम सिगरेट पीते हैंइस समस्या को लेकर कुछ समय पहले कमिश्नर और स्कूल संचालकों की बैठक भी हुई थी, जिसमें तंबाकू की दुकानों को बंद कराना थाइसी समस्या को लेकर सीबीएसई की तरफ से स्कूलों को एक नोटिस भी गया है कि वह अभियान चला कर स्कूल्स में पढ़ रहे बच्चों को टोबैको से होने वाले नुकसान बताएं, जिससे वह इन नशों के घेरे में न आ सकें

बताए जाएंगे तंबाकू से होने वाले नुकसान

सीबीएसई स्कूल में टोबैको से होने वाले नुकसान को बताया जाएगाएक्सपर्ट आकर स्टूडेंट को इसके लिए गाइड करेंगेये अभियान एक हफ्ते तक चलेगाअभी कुछ समय पहले हुई कमिश्नर की बैठक में फैसला लिया गया था कि स्कूल के 100 मीटर की दूरी पर अगर कोई पान मसाले की दुकान होगी तो उसे बंद कराया जाएगास्कूल का कहना है कि इसके बाद से कई दुकानें बंद करा दी गई हैंजो नहीं हुई हैं उन्हें भी जल्दी बंद करा दिया जाएगासाथ ही एंटी रोमियो की टीम भी घूमती रहती है और हर मूवमेंट पर नजर रखती है

बच्चों के हो रहे फेफड़े खराब

ईएनटी स्पेशलिस्ट ने बताया, जितना हानिकारक टोबैको बड़ों के लिए हैउससे कहीं ज्यादा ये बच्चों को नुकसान करता हैये आज एक गंभीर समस्या बन चुकी हैइसलिए पेरेंट्स और स्टूडेंट को अपने बच्चे को एक दोस्त बनके समझाना चाहिए कि टोबैको उनके लिए कितना नुकसानदेह साबित हो सकता हैइस समय बच्चों में फेफड़ों की समस्या सबसे ज्यादा मिल रही है और बच्चों की इससे मौत तक हो जा रही हैऐसे में अपने बच्चे को इससे सावधान रखने की जरूरत है

तंबाकू खाने से होने वाले नुकसान

- तंबाकू खाने से फेफड़ों को नुकसान होता है, जो धीमी मौत का कारण बन सकता है

- तंबाकू खाने से आपको श्वसन संबंधी समस्याएं हो सकती हैं, जैसे कि दमा और अस्थमा

- तंबाकू खाने से आपकी मानसिक स्वास्थ्य पर भी असर पड़ सकता है, जो घबराहट और अधिक तनाव जैसे लक्षणों का कारण बन सकता है

बच्चों की सुरक्षा के लिए एंटी रोमियो की टीम स्कूल्स के बाहर चक्कर लगाती रहती हैंआसपास की तंबाकू की दुकान भी बंद करा दी गई हैंहम सभी बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य हित के लिए सजग हैं

दीपक मधोक, चेयरमैन, सनबीम स्कूल

जब तक पुलिस-प्रशासन नहीं चाहेगा, तब तक दुकान नहीं हटेंगीइसके लिए पान मसाले की दुकानों का लाइसेंस खत्म करना होगा

राहुल, सिंह, सचिव, संत अतुलानंद शिक्षण संस्थान

बैठक के बाद से ही कई टोबैको की दुकान बंद कराई गई हैंस्कूल में भी इसको लेकर बच्चों को अवेयर किया जाता है, जिससे बच्चे नशे के शिकार न हों

पूजा दीक्षित, डायरेक्टर, आर्य महिला एनएम मॉडल स्कूल

कम उम्र में बच्चे नशे के शिकार हो रहे हैंये काफी गंभीर बात हैपेरेंट्स और स्कूल को इस पर ध्यान देने की जरूरत है

डॉमनोज गुप्ता, ईएनटी स्पेशलिस्ट, सत्कृति हॉस्पिटल