वाराणसी (ब्यूरो)। सीबीएसई 2025 की बोर्ड परीक्षा में नकल बर्दाश्त नहीं की जाएगीअब सीबीएसई केंद्रों में भी बोर्ड परीक्षाएं सीसीटीवी की निगरानी में होंगीबोर्ड ने सर्कुलर जारी करते हुए सभी स्कूलों को सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश जारी किए हैंकहा गया है कि जिन सीबीएसई स्कूल्स में कैमरे नहीं लगे हैं, वह जल्द से जल्द कैमरे लगवा लेंइससे आने वाली 10वीं 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं सुरक्षित तरीके से पूरी होंगीसीबीएसई बोर्ड के ज्यादातर स्कूलों में सीसीटीवी लगे हैं, लेकिन अब बोर्ड परीक्षा में बनने वाले केंद्रों पर यह अनिवार्य होगापरीक्षा सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होगी, जिसकी रिकार्डिंग सुरक्षित रखी जाएगी

बनेगा डाटा बैैंक

कैमरे में रिकार्ड की गई रिकार्डिंग का डेटा लेकर सीबीएसई मुख्यालय में डेटा बैंक बनेगासीबीएसई परीक्षा की सिटी कोऑर्डिनेटर गुरमीत कौर ने बताया कि स्टूडेंट को सुरक्षित माहौल, परीक्षा नियमित रहे, इसलिए यह नियम लागू किया गया हैकई बार स्टूडेंट के देरी से आने व पेपर में समस्या होने को लेकर सीसीटीवी कैमरे सुरक्षा प्रदान करेंगेकई स्कूल ऐसे हैं, जहां सीसीटीवी अभी नहीं है, लेकिन अब समय से पहले लगवा लिए जाएंगे

पहले लिया जाएगा फीडबैक

पहले वाराणसी शहर के सभी सीबीएसई स्कूल्स के सीसीटीवी कैमरों का फीडबैक लिया जाएगासीबीएसई में शुरुआत से ही एग्जाम को लेकर बहुत सख्ती रही है, लेकिन एक-दो स्कूलों की शिकायत सामने आ जाती हैंइसलिए नकल रोकने व स्कूलों की मनमानी पर भी सख्ती होगी, ताकि कड़ी सुरक्षा में बोर्ड एग्जाम पूरा हो सके

एग्जाम के रजिस्ट्रेशन शुरू

सीबीएसई में एग्जाम के रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैंजिनको भी एग्जाम देना है, वह रजिस्ट्रेशन जल्द करा लेंबोर्ड परीक्षा में 12वीं कक्षा में लगभग 36 हजार और 10वीं कक्षा में 25 हजार बच्चे एग्जाम दे सकते हंैवहीं लगभग 45 केन्द्रों में बोर्ड परीक्षा कराई जाने की संभावना है

सीबीएसई स्कूल्स में सुरक्षा के साथ बोर्ड एग्जाम हो सके, इसलिए यह नियम लागू किया गया हैजिन स्कूल्स में कैमरे नहीं लगे हैं उन्हें जल्द से जल्द कैमरे लगाने के निर्देश दिए गए हैं

गुरमीत कौर, सीबीएसई कोऑर्डिनेटर