वाराणसी (ब्यूरो)। दिल्ली के राजेंद्र नगर में एक कोङ्क्षचग के बेसमेंट में तीन बच्चों की मौत होने पर शासन के निर्देश पर वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) ने तेजी से कार्रवाई की। एक सप्ताह में वीडीए ने 265 बेसमेंट में कारोबार मिलने पर नोटिस जारी करने के साथ तीन दिन में खाली करने की मोहलत दी। 105 बेसमेंट को खाली कराने के साथ छह को सील भी किया। 154 को नोटिस जारी कर सुनवाई के लिए बुलवाया गया। कार्रवाई धीमी होने पर बेसमेंट में लोग फिर से कारोबार करने लगे। इसकी शिकायत मिलने पर वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने सभी जोनल अधिकारी को सूची थमाने के साथ सत्यापन रिपोर्ट मांगी है। साथ ही सख्त निर्देश दिए कि यदि बेसमेंट में पूर्ववत की तरह कारोबार मिलते हैं तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराएं।
बेसमेंट में कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश करते हुए वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग और सचिव डा। वेद प्रकाश मिश्रा खुद क्षेत्र में निकल पड़े। दोनों अधिकारियों ने 20 से अधिक बेसमेंट का स्थलीय निरीक्षण करने के साथ कारोबार बंद करने को कहा। जोनल अधिकारी को बेसमेंट में वाहन पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित कराने को कहा। कई भवन स्वामियों ने बेसमेंट में कारोबार बंद कर वाहन पार्किंग शुरू भी किया लेकिन कई पूर्ववत की तरह कारोबार करने लगे हैं। इसकी शिकायत मिलने पर वीडीए उपाध्यक्ष ने नाराजगी जाहिर करते हुए पिछले दिनों जांच में बेसमेंट में कारोबार मिलने वालों की सूची जोनल अधिकारी को सौंपी है। चेतावनी देते हुए कहा कि बेसमेंट में दोबारा कारोबार मिलने पर भवन स्वामी के खिलाफ कार्रवाई होगी, उसके साथ वीडीए कर्मी भी बख्शे नहीं जाएंगे, क्योंकि बेसमेंट में कारोबार बंद कराना जिम्मेदारी है। बेसमेंट का सत्यापन करने के साथ थानेवार सूची बनाकर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
वीडीए ने ऐसे की कार्रवाई
30 जुलाई को 45 बेसमेंटों की जांच, 14 में मिले कारोबार
31 जुलाई को 61 बेसमेंट में मिले कारोबार
एक अगस्त को 57 बेसमेंटों की जांच, 27 में मिले कारोबार
तीन अगस्त को 26 के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा