वाराणसी (ब्यूरो)। कैंट रेलवे स्टेशन के सामने का जाम अब भी पुलिस और प्रशासन के लिए सिरदर्द बना हुआ है-रिक्शा का संचालन बाधित होने के बावजूद जाम की स्थिति पैदा हो रही हैपुलिस और प्रशासन ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया तो पता चला कि रोडवेज बस की वजह से भी यहां जाम लगता हैकैंट रोडवेज स्टेशन के अंदर जगह कम होने की वजह से बसें सड़क पर ही खड़ी रहती हैं, जिसकी वजह से भी अक्सर जाम लगता हैपुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने डीएम एसराजलिंगम समेत अन्य अधिकारियों के साथ कैंट पर लगने वाले जाम पर गहन चर्चा कीइस दौरान संयुक्त रूप से निर्णय लिया गया कि अपर नगर मजिस्ट्रेट/अपर पुलिस उपायुक्त यातायात, नगर निगम के अधिकारियों द्वारा रोडवेज बस अड्डे को स्थानान्तरित के लिए अन्यत्र जगह चिन्हित करेंगेसाथ ही शहर में जाने के लिए सिटी बस/फीडर बस भी चलेगीजल्द ही इसका प्रस्ताव और कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत करेंगे

कैंट से एक हजार बसों की आवाजाही

कैंट बस डिपो के पास कुल 538 रोडवेज बसें हैंइसके अलावा रोजाना अन्य डिपो से भी लगभग इतनी बसों का आगमन भी कैंट बस अड्डे पर होता हैयानी कुल मिलकर लगभग 1000 बसों की आवाजाही रोजाना होती हैइसके अलावा 120 सिटी बसें भी इसी रोडवेज डिपो परिसर से संचालित होती हैंएक अनुमान के तहत रोडवेज बस अड्डे में अधिकतम सौ से डेढ़ सौ बसें ही खड़ी हो सकती हैंयही वजह है कि अन्य डिपो से आने वाली बसें डिपो के अंदर न जाकर बाहर ही खड़ी रहती हैंइससे अक्सर जाम लगता है

रोजाना 20 हजार यात्रियों का आवागमन

कैंट रोडवेज बस स्टेशन से काठमांडू, नई दिल्ली, आगरा, कानपुर, लखनऊ, गोरखपुर समेत पूर्वांचल भर में बस सेवाएं हैंसिटी और रोडवेज की बसें कैंट स्टेशन से ही संचालित होती हैंयहां से रोजाना 15 से 20 हजार यात्रियों का आवागमन होता हैयात्रियों की संख्या को देखते हुए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम वाराणसी परिक्षेत्र का अंतरराज्यीय कैंट बस अड्डा अत्याधुनिक बनाया जाएगापूर्वांचल का ऐसा पहला बस अड्डा होगा, जहां एक साथ 1000 बसें खड़ी हो सकेंगीबस अड्डे का विस्तार होना हैक्षेत्रीय कार्यशाला और काशी डिपो का कार्यशाला हरहुआ स्थित वाजिदपुर में शिफ्ट होने के बाद बस अड्डे का कायाकल्प होना हैमुख्यालय स्तर से हरी झंडी मिल चुकी है

वर्जन

कैंट रेलवे स्टेशन के पास रोडवेज बस अड्डा और उप्र परिवहन निगम के अनुबंधित बसों की संख्या ज्यादा होने से अक्सर जाम की समस्या उत्पन्न होती हैऐसे में रोडवेज बस अड्डे को स्थानान्तरित कर अन्यत्र जगह चिन्हित करने पर चर्चा हुई हैसंबंधित अधिकारियों को कार्य योजना बनाने के लिए कहा गया है

  • मोहित अग्रवाल, पुलिस कमिश्नर