वाराणसी (ब्यूरो)। सीसीटीवी कैमरा बड़े काम का हैकोई भी इसकी नजर से बच नहीं पा रहा हैचाहे बिना हेलमेट वाले हो या फिर रांग साइड चलने वाले सभी पर इसकी नजर हैयकीन नहीं मानेंगे सिटी कमांड सेंटर त्रिनेत्र भवन बनने से बिना हेलमेट के प्रतिदिन 500 से 600 चालान हो रहे हैंरांग साइड चलने पर 4 से 5 लोगों का चालान हो रहा हैत्रिनेत्र भवन की तीसरी नजर से लोग नहीं बच पा रहे हंैहर महीने चालान की संख्या बढ़ती जा रही हैइनमें बिना हेलमेट पहनने वालों की संख्या सबसे अधिक हैजुलाई माह में गुरुवार तो 19 हजार लोगों का चालान हो चुका हैइससे साफ पता चल रहा है कि लोगों को अपनी जान की परवाह नहीं है

खत्म हो रहा हेलमेट का भय

सिटी कमांड सेंटर आफिस के प्रभारी दुर्गेश कुमार की मानें तो शहर में बिना हेलमेट लगाए लोगों की संख्या बढ़ती जा रही हैडबल सवारी हो या फिर ट्रिपलिंग बिना हेलमेट लगाए लोग निकल जा रहा हैंदो साल पहले हर महीने 10 से 12 हजार लोगों का चालान होता थाअब यह संख्या बढ़कर दोगुना हो गया हैइससे साफ पता चल रहा है कि लोगों में सुरक्षा के प्रति लापरवाही बढ़ती जा रही है

2023 में 1.20 लाख चालान

2023 में बिना हेलमेट के 1 लाख 20 हजार लोगों का चालान हुआ हैयह सभी बिना हेलमेट लगाए ही शहर के चौराहों और तिराहे पर घूम रहे थेसिटी कमांड आफिस में लगे कैमरे की नजर से बच नहीं पाएइनका चालान किया गयाबाद में जुर्माना भी नहीं भरे हैइनका चालान इसी तरह से चल रहा है

2024 में 90 हजार चालान

जनवरी 2024 से लेकर 18 जुलाई तक 90 हजार लोगों का चालान हो चुका हैयह सभी चालान बिना हेलमेट के हैंअभी साल बीतने में छह महीना का समय शेष बचा है। 90 हजार लोगों का चालान हो चुका हैसिटी कमांड सेंटर से हर महीने 19 से 20 हजार लोगों का चालान हो रहा है

21 कैमरे से नजर

सिटी कमांड सेंटर शहर के हर चौराहे और तिराहे पर नजर रखी जाती हैजहां भी बिना हेलमेट के लोग मिलते हैं तुरंत चालान हो जाता हैइसके लिए 21 सीसीटीवी कैमरा लगाया हैयह कैमरा हर चौराहे और तिराहे पर लगाया गया हैइस कैमरे से हर वाहनों पर नजर रखी जाती हैरांग साइड से लेकर बिना हेलमेट पहनने वालों पर पर पैनी नजर रहती हैइस कैमरे से रथयात्रा, सिगरा तिराहा, मैदागिन, लंका, सुंदरपुर, चितईपुर, गिलट बाजार, शिवपुर तक नजर रखी जाती है

क्या कहता है नियम?

सेक्शन 129 के अनुसार अगर आप दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट नहीं पहनते हैं तो आप पर 5000 रुपए का जुर्माना और तीन साल के लिए ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड किया जा सकता हैहेलमेट रेगुलेशन एंड लॉ इन इंडिया के अनुसार दोपहिया वाहन चालक के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य हैनए मोटर व्हीकल एक्ट के अनुसार अगर टू-व्हीलर पर चार साल से अधिक उम्र का बच्चा भी बैठता है तो उसके लिए भी हेलमेट पहनना अनिवार्य हैसाथ ही ड्राइवर के पीछे बैठने वाले व्यक्ति के लिए भी हेलमेट अनिवार्य है

फैक्ट एंड फीगर

01

लाख 20 हजार वाहनों का 2023 में चालान

90

हजार वाहनों का 2024 में चालान

19

हजार लोगों का चालान हर महीने बिना हेलमेट के

50

लोगों का चालान हर महीने रांग साइड चलने पर

वर्जन

शहर में बिना हेलमेट पहनने वालों की संख्या बढ़ती जा रही हैवर्ष 2023 में सवा लाख के करीब लोगों का चालान हुआ थाइस बार 90 हजार लोगों का चालान हो चुका है

दुर्गेश कुमार, प्रभारी, सिटी कमांड सेंटर