वाराणसी (ब्यूरो)। पुलिस भर्ती परीक्षा के मद्देनजर परिवहन निगम की नि:शुल्क बस सेवा दूसरे दिन शुक्रवार को बेपटरी होती नजर आई। कैंट स्थित रोडवेज बस स्टेशन पर दोपहर बाद संसाधन का टोटा दिखा। अधिकांश गाडिय़ां जाम के कारण तय समय पर नहीं लौटी। अभ्यर्थियों में परीक्षा केंद्र जाने की बेचैनी थी, वहीं लड़कों की भीड़ के सामने यात्री बेबस दिखे। दूसरे दिन प्रयागराज जाने वाले अभ्यर्थियों की भीड़ सबसे ज्यादा थी। मौके पर तैनात रोडवेज अधिकारी ने उक्त रूट पर अत्याधिक दबाव को देखते हुए सोनभद्र, गाजीपुर और चंदौली की बसों को प्रयागराज के लिए रवाना किया। इधर, सामान्य यात्रियों को फजीहत का सामना करना पड़ा। बस खुलते ही फूल होने से उन्हें बैठने की जगह नहीं मिली। गंतव्यों तक जाने के लिए यात्रियों को वैकल्पिक माध्यम तलाशना पड़ा।
-----
एडमिट कार्ड के लिए उलझे अभ्यर्थियों और परिचालक
बस में भीड़-भाड़ के बीच अभ्यर्थियों और परिचालक में हल्की नोक झोंक भी हुई। यात्रा अधिकार के लिए एडमिट कार्ड की छाया प्रति जमा न करने पर परिचालक ने अभ्यर्थी को जीरो टिकट जारी नहीं किया। इसे लेकर अभ्यर्थी और रोडवेजकर्मी के बीच हल्की नोक झोंक भी हुई। हालांकि कुछ देर बाद एडमिट कार्ड की छाया प्रति देकर मामले को रफा दफा किया।