वाराणसी (ब्यूरो)। बड़ागांव थाना क्षेत्र के हरहुआ ङ्क्षरग रोड चौराहे पर बुधवार की शाम सात बजे जीवरामपुर गोराई सेवापुरी की एक निजी स्कूल पीपीएस काशी की बस पलट गई। बस बच्चों को लेकर वाराणसी भ्रमण पर आई थी। बस में 43 बच्चे और 6 अध्यापक व अध्यापिकाएं तथा बस चालक और कंडक्टर सवार थे। बच्चों से भरी बस वाराणसी में श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर, बीएचयू तथा अन्य स्थानों के बाद सारनाथ पहुंची थी। बस चालक बच्चों को लेकर सारनाथ से वापस लौट रहा था तभी बड़ागांव थाना क्षेत्र के वाजिदपुर, हरहुआ पंचक्रोशी ङ्क्षरग रोड चौराहे पर बस की रफ्तार तेज होने के कारण अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। जिससे डिवाइडर पर लगा सोलर लाइट का पोल टूट गया। इसके बाद बस रोड पर पलट गई तथा बस में सवार बच्चे चीखने चिल्लाने लगे। हादसे के बाद स्थानीय लोग बस के पास पहुंचकर बच्चों को निकालने में जुट गए। वहीं दुघर्टना की सूचना मिलते ही बच्चों के अभिभावक हरहुआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए।
चालक व कंडक्टर फरार
हादसे के बाद स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंचकर लोगों की मदद से बचाव कार्य में जुट गई। दुर्घटना के बाद बस चालक व कंडक्टर बस को छोड़कर फरार हो गए हैं। बस से बच्चों को निकाल कर तत्काल हरहुआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। हरहुआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्राथमिक उपचार करने के बाद गंभीर रूप से घायल कृष्णा गुप्ता कक्षा 3 को पंडित दीनदयाल अस्पताल में उपचार के लिए रेफर कर दिया गया उपचार के दौरान अब उसकी हालत ठीक है। वहीं, दुर्घटना में घायल एक दर्जन बच्चों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरहुआ में प्राथमिक उपचार किया गया। हादसे में तीन बच्चों को सिर पर चोट और 6 बच्चों के हाथ में चोटें आई हैं।
डीएम पहुंचे अस्पताल
घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी एस। राजङ्क्षलगम, एसडीएम पिंडरा प्रतिभा मिश्रा, सीएमओ संदीप चौधरी, एसीपी ङ्क्षपडरा प्रतीक वर्मा, एडीसीपी सरवरन टी., एडीसीपी गोमती जोन आकाश पटेल भी बच्चों का हालचाल जानने को अस्पताल पहुंच गए। पीएचसी हरहुआ के प्रभारी डा। संतोष कुमार, डा। नंदआसरे, डा। शैलेन्द्र, फार्मासिस्ट राकेश कुमार, पैरा मेडिकल स्टाफ संजू यादव, एएनएम गीता देवी व निर्मला त्रिपाठी, हेल्थ सुपरवाइजर सन्तोष ङ्क्षसह, पंकज ङ्क्षसह बच्चों के उपचार के लिए इमरजेंसी सेवा में जुटे रहे। एसीपी ङ्क्षपडरा प्रतीक वर्मा की देखरेख में अभिभावकों को उनके बच्चों को सिपुर्द किया गया।
ये हैैं घायल 17 बच्चे
कृष्णा गुप्ता, सूर्यांश पाल, आदित्य यादव, आर्या प्रताप, आयुष ङ्क्षसह, निष्कर्ष ङ्क्षसह, प्रज्ञा रावत, शगुन तिवारी, वैभव मिश्रा, विशाल गुप्ता, आर्या, संध्या, अरुण आदित्य ङ्क्षसह, माधुरी, आदिति, प्रगति।