वाराणसी (ब्यूरो)। नरायणपुर डाफी निवासी सर्राफा कारोबारी मनोज सेठ को शुक्रवार की रात गोली मारकर भागे दोनों बदमाशों का शनिवार शाम डाफी टोल प्लाजा के पास पुलिस से आमना-सामना हो गयाबदमाश घिरे तो पुलिस पर फायङ्क्षरग झोंक दिए, जिसका बचाव करते पुलिसकर्मियों ने गोली चलाई तो दोनों बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गएदोनों बदमाशों को बीएचयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया हैबदमाशों ने बताया कि कारोबारी को लूटने का इरादा थाडीसीपी गौरव बंशवाल और एसीपी धनंजय मिश्र मौके पर पहुंचे थे

शुक्रवार रात मनोज दुकान बंद कर बटुक भैरव दर्शन करने जा रहे थेकरौंदी के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने पिस्टल से तीन गोलियां चलाकर उन्हें लूटने की नाकाम कोशिश की थीपुलिस सिटी कमांड सेंटर में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की तो दोनों बदमाश रेकी करते दिख गएपुलिस घेराबंदी में जुटी तो चितईपुर से लंका की ओर बदमाशों के भागने की सूचना लंका थाना प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्र ने डाफी टोल प्लाजा के पास घेराबंदी की जबकि दूसरी तरफ से चितईपुर थाना प्रभारी संजय मिश्र और चौकी प्रभारी पंकज पांडेय फोर्स के साथ मोर्चा संभालेपुलिस से घिरता देख बदमाशों ने फायङ्क्षरग की तो जवाबी कार्रवाई में दोनों पैर में गोली लगने के बाद गिर पड़ेमुठभेड़ के बाद गिरफ्तार बदमाशों में चंदौली के थाना सैयदराजा अंगर्तगत ग्राम पंचदेवरा निवासी चंदन ङ्क्षसह और शहाबगंज के ग्राम डुमरी निवासी अंशु खरवार हैवारदात में प्रयुक्त बाइक, खोखे और दो पिस्टल बरामद हुए हैंडीसीपी ने बताया कि चंदौली पुलिस से संपर्क कर इनका आपराधिक इतिहास जुटाया जा रहा हैअंशु खरवार दशाश्वमेध स्थित होटल में काम करता हैरेकी के बाद बदमाशों ने मनोज पर गोली चलाई थीरिमांड पर लेकर इनके बारे में विशेष जानकारी जुटाएंगे

------------------------

18 दिन में दूसरा मुठभेड़

चितईपुर थाना क्षेत्र के सुसुवाही की महिला से दिन दहाड़े चेन लूटने वाले बदमाशों से पुलिस की टिकरी क्षेत्र 30 जुलाई की रात मुठभेड़ हुई थीउसके 24 घंटे बाद ही करौंदी सर्राफा व्यापारी को गोली मारकर लूटने वाले बदमाशों को पैर में गोली मार पुलिस ने गिरफ्तार किया था

------------------

अपराध रोकने में जुटी जोन की क्राइम टीम

डीसीपी ने बताया कि आपराधिक घटनाओं पर अंकुश के लिए काशी जोन में क्राइम टीम लगी हैइसमें दो उपनिरीक्षक तथा आधा दर्जन पुलिसकर्मी डेडीकेटेड कार्य कर रहे हैं