वाराणसी (ब्यूरो)। विश्व सुंदरी पुल पर तेज रफ्तार टैंकर की टक्कर से बाइक सवार 30 वर्षीय अधिवक्ता विजय पटेल की मौत हो गईबाइक पर पीछे बैठी 25 वर्षीय महिला अधिवक्ता रितिका मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गईंउन्हें बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया हैहादसे से गुस्साए लोगों ने सुल्तानपुर निवासी टैंकर चालक अफरोज अहमद को पीटकर जख्मी कर दियाउसे लंका पुलिस ने ट्रामा सेंटर में भर्ती करायाहादसे की भनक लगते ही दोनों ही पीडि़त परिवारों में कोहराम मच गयारोहनिया के घाटमपुर निवासी विजय पटेल जगतपुर की रितिका मिश्रा के साथ बाइक से रामनगर से डाफी की ओर आ रहे थेसुबह लगभग 11 बजे विश्व सुंदरी पुल से गुजरने के दौरान बाइक को तेल भरे टैंकर ने साइड से टक्कर मार दीइससे बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई

लंका पुलिस हाईवे पेट्रोङ्क्षलग एंबुलेंस से दोनों घायलों को ट्रामा सेंटर ले गई जहां डाक्टरों ने जांच-परख के बाद विजय पटेल को मृत घोषित कर दियाविजय चार भाइयों में सबसे छोटे और अविवाहित थेसबसे बड़े भाई होमगार्ड हैं जो जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय में तैनात हैंउन्होंने बताया कि विजय सुबह राजातालाब तहसील जाने के लिए घर से निकला थापिता राजाराम पटेल बेटे का शव देख बिलख उठेथाना प्रभारी निरीक्षक लंका शिवाकांत मिश्र ने बताया कि टैंकर पुलिस के कब्जे में हैचालक अफरोज की भी स्थिति गंभीर है