सीन-1

विशेश्वरगंज के संतोष कुमार दलालों से काफी परेशान हैंउनको लॉज खोले एक साल का समय हो रहा हैलेकिन, अभी तक दलालों से उनको मुक्ति नहीं मिल पाईदलाल के माध्यम से यात्री भी रूम का कम किराया सुनकर रूम में रहने के लिए चले आते हैंजब लॉज संचालक रूम का किराया 3 हजार बताते हैं तो यात्री कहने लगते हैं कि हमको 2500 रुपए बताया गया हैइसको लेकर यात्री और लॉज संचालक में किचकिच होने लगती है

सीन-2

गोदौलिया के रामू भी दलालों की एक्टिविटी से काफी परेशान रहते हैंदलालों का जब मन करता है तो कभी 1500 तो कभी दो हजार रुपए में पैसेंजर्स को रूम दिलाने के नाम पर चले आते हैंजब लॉज संचालक रूम का किराया अधिक बताता है तो दलाल भी इसको लेकर नाराज हो जाते हैंकहने लगते हैं कि हमने किराया सही बताया हैआप किराया गलत बता रहे हैंएक तो रूम भी इनका उठवाइए और नाराजगी भी झेलिए

शहर में होटल और लॉज की संख्या बढऩे के बाद हर गली और हर मुहल्ले में दलालों की भी संख्या बढ़ गई हैइन दलालों से होटल संचालक तो परेशान हैं ही, साथ ही यात्रियों को भी भारी फजीहत झेलनी पड़ती हैहालात यह हो जाते हैं कि दलाल जो रेट तय करते हैं, उस पर यात्रियों को रूम लेना पड़ जाता हैयह सब होता है मोटी कमीशन के लिएरूम का जितना अधिक रेट तय करेंगे, उतना अधिक दलाल को कमीशन मिलेगा

रूम का रेट तय नहीं

शहर में धड़ल्ले से चल रहे पीजी और लॉज के रूम का किराया तय नहीं हैअपने मनमाफिक रूम का रेट तय कर रखे हैं लॉज संचालककोई एक रूम का किराया 2 हजार रुपए रखा है तो कोई 2500 तो कोई 1500 रुपएरूम के किराये में एकरूपता न होने की वजह से इसका खामियाजा आम यात्री को भुगतना पड़ता है

एक रूम का लेते 300 से 500 रु

शहर के कई लॉज और पीजी संचालक रूम की बुकिंग के लिए दलालों को सेट कर रखे हैैंइसके लिए एक रूम की बुकिंग पर 300 से 500 रुपए कमीशन देते हैंऐसे लॉज संचालकों के रूम की बुकिंग के लिए दलाल सक्रिय रहते हैंलेकिन, इनमें कई ऐसे लॉज और होटल संचालक हैं जो दलालों से कोसों दूर रहते हैं

लॉज और होटल संचालक अपने मनमाफिक रेट तय कर लेते हैंरूम की बुकिंग कराने के लिए एजेंट को भी रखते हैंहोटल और लॉज की जांच चल रही है

-आरके रावत, उपनिदेशक, टूरिज्म डिपार्टमेंट

सिटी में दलालों की संख्या बढ़ गई हैहर सेक्टर में एजेंट हावी हैंकुछ होटल और लॉज संचालक हैं जो दलालों को सेट कर रखे हैं

गोकुल शर्मा, अध्यक्ष, वाराणसी होटल एसोसिएशन

फैक्ट एंड फीगर

300

से 500 रुपए मिलता है कमीशन

02

से 03 हजार लॉज और होटल रूम का किराया