वाराणसी (ब्यूरो)। सावन के सोमवार के पहले ही दशाश्वमेध से लेकर मैदागिन तक स्टील की बैरिकेडिंग कर दी गई हैइसके चलते दुकानदारी खत्म हो गई है, जबकि दशाश्वमेध और गौदोलिया क्षेत्र शहर का हृदय स्थली हैसावन में लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते है ऐसे में बेरिकेडिंग रास्ता बंद हो जाने से दुकानदारी चौपट हो ही रही हैसाथ श्रद्धालु भी परेशान हो रहे हैंइसको लेकर व्यापारियों में आक्रोश हैदशाश्वमेध व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुरेश तुलस्यान का कहना है कि बुधवार से ही दुकानों के आगे रेलिंग लगा कर दुकान के अंदर आने जाने का रास्ता ही बंद कर दिया जा रहा हैसड़क पर अवैध अतिक्रमण होने से सड़क भी संकरी हो गई हैयहां पर सारा व्यापार चौपट हो गया हैबैरिकेडिंग रविवार को लगायी जाएक्षेत्र के सभी व्यापारियों ने एकजुट होकर प्रशासन से मांग की है कि रविवार को बैरिकेडिंग लगायी जाए जिससे दुकानदारी प्रभावित न होसंरक्षक श्रीनारायण खेमका,अशोक जायसवाल,अध्यक्ष सुरेश तुलस्यान, महामंत्री दीपक वासवानी, कोषाध्यक्ष भगवानदास जाजानी, उपाध्यक्ष सुशील मोहनानी विनय यादव, जय किशन खत्री, अनिल सेठ, मन्नू जेसवानी, शाश्वत खेमका, महेश पोद्दार शामिल है