वाराणसी (ब्यूरो)। गंगा का जलस्तर कम होते देख नावों का संचालन फिर शुरू कर दिया गया है। अभी बड़ी नावें चलेंगी, मोटर बोट भी चलने की अनुमति दी गई है। नौका संचालन के दौरान नाविकों को नियमों का पालन करना होगा।
जल पुलिस प्रभारी मिथिलेश यादव ने शुक्रवार को नाविक के साथ बैठक की। इसमें गंगा के घटते जलस्तर को देखते हुए नौका संचालन की स्थिति पर चर्चा की। तय किया गया कि जलस्तर के साथ बहाव कम होने से नौका संचालन की अनुमति दी जा सकती है। अभी बड़ी नावें और मोटर बोट ही चलेंगी जिनकी क्षमता 50 यात्रियों की होगी। नाविक क्षमता के आधी सवारी बैठाकर चलेंगे। नौका संचालन के दौरान सभी यात्रियों को लाइफ जैकेट पहनना अनिवार्य होगा। गंगा में नावों का संचालन सुबह पांच से शाम छह बजे तक होगी। फिलहाल नावें गंगा पार नहीं जाएंगी और किसी भी घाट पर एक साथ कई नावों के ठहराव की अनुमति नहीं रहेगी। जलस्तर ऐसे ही नीचे होता रहा तो कुछ दिनों बाद छोटी नावों के संचालन की अनुमति भी जाएगी।