वाराणसी (ब्यूरो)। सारनाथ में युवती ने शादी से इनकार किया तो सोमवार सुबह युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दीयुवक की पहचान चौबेपुर थाना क्षेत्र के मुस्काबाद निवासी चुनमुन राजभर के रूप में हुईवह मुंबई में काम करता थाचार दिन पहले ही नाना के घर आया थामामा ने बताया कि चुनमुन की शादी अकथा की रहने वाली लड़की से दीपावली के समय शादी तय थीलड़की ने शादी करने से मना कर दियाइसकी वजह से वह अवसाद में आ गयाबार-बार वह उसी लड़की से शादी करने के लिए कहता थावाराणसी में हर 32 घंटे में सुसाइड की एक घटना सामने आ रही हैखास यह कि सुसाइड की घटनाओं को रोकने या फिर लोगों को इसके बारे में बताने, जागरूक करने के लिए न कोई संगठन सामने आता है, न ही कोई मंच हैसुसाइड की वजह का अध्ययन करने पर चौंकाने वाली जानकारी सामने आई हैप्रेम या किसी अपने लोगों से धोखा खाने वालों की संख्या सबसे ज्यादा हैइसमें लड़कियों की अपेक्षा युवक ज्यादा हैं, जो प्यार में धोखा खाने के बाद सुसाइड कर ले रहे हैं

भेलूपुर सर्किल में सर्वाधिक 89 घटनाएं

वाराणसी में जनवरी से अक्तूबर तक 224 लोगों ने सुसाइड किया हैसर्किलवार देखें तो सुसाइड की सबसे अधिक 89 घटनाएं भेलूपुर में हुई हैंइसके अलावा राजातालाब में 27, चेतगंज और सारनाथ सर्किल में 22-23, कैंट में 21, रोहनिया में 13, पिंडरा और दशाश्वमेध सर्किल में 7-7 घटनाएं हुई हैंसुसाइड के अलावा क्राइम भी भेलूपुर सर्किल में होती है। 15 दिन पहले भदैनी में दिल दहला देने वाली घटना हुई थीयंगस्टर्स भतीजे ने एक साथ ही परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दीघटना के बाद वह फरार हैउसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम लगातार दबिश दे रही है, लेकिन अभी तक वह हाथ में नहीं आया

काशी जोन में सर्वाधिक सुसाइड

वाराणसी कमिश्नरेट के विभिन्न थाना एरिया में वर्ष 2022 में 157 सुसाइड की घटनाएं हुई हैंवर्ष 2023 में करीब 183 लोगों ने मौत को गले लगायाइसी तरह जनवरी से अक्टूबर 2024 तक 224 लोगों ने सुसाइड किया हैइसमें भी सर्वाधिक संख्या यंगस्टर्स की हैइसमें 44 फीसद सुसाइड काशी जोन, 38 फीसद वरुणा जोन और गोमती जोन में 18 फीसद घटनाएं शामिल हैंसुसाइड करने वालों में सबसे अधिक पुरुष हैंदस महीनों में 148 पुरुषों ने, जबकि 76 महिलाओं ने सुसाइड किया हैइसमें 203 लोगों ने फंासी लगाकर जान दी है

तनाव में एलीट क्लास

मनोचिकित्सक डॉरवींद्र कुशवाह ने बताया, एलीट क्लास और एजुकेटेड लोगों को भी आम लोगों की तरह ही निराशा घेरती हैवो अवसाद में आते हैैं और उन्हें भी तनाव परेशान करता हैजब वो ये सब झेल नहीं पाते तो जिंदगी खत्म करने का रास्ता चुनते हैंआज के समय में देखा जाए तो पढ़े-लिखे लोग भी अपनों से धोखा खाने के चलते सुसाइड कर रहे हैंकई मामलों में अनचाहा अकस्मात परिवर्तन, किसी अपने का चले जाना भी वजह सामने आई हैहालांकि, उन्हें ये समझने की जरूरत है कि सुसाइड ही हल नहीं हैउनके पास रहने के अनेकों रास्ते हैं, पर डिप्रेशन में वो कुछ भी सोचने समझने की क्षमता को खो देते हैंकाउंसलिंग के लिए 90 परसेंट केस 18 से लेकर 35 साल तक की उम्र के युवाओं के आते हैं

-----

डिप्रेशन के लक्षण

- छोटी-छोटी बातों पर अधिक गुस्सा आना

- नींद न आना

- अधिक नकारात्मक विचार आना

- अकेले रहने का मन करना

- थकान और कमजोरी महसूस करना

- चिड़चिड़ापन रहना

- आत्मविश्वास की कमी

--------

ऐसे बचें डिप्रेशन से

- रात को समय से सोएं

- लोगों के साथ वक्त बिताएं

- अपने पसंदीदा कामों को करें

- खुद को शारीरिक रूप से सक्रिय रखें

- मेडिटेशन करें

- डिप्रेशन के लक्षण दिखने पर डॉक्टर से मिलें

--------

एक नजर में सुसाइड

2022 ---- 157

2023 ----- 183

2024 --- 224

(नोट: 2024 में सुसाइड के आंकड़े एक जनवरी से 31 अक्टूबर 2024 तक के हैं.)

इस तरह के लोग मानसिक तौर से काफी अस्वस्थ होते हैंनिजी जीवन में असफलता, प्यार में धोखा या अन्य पारिवारिक वजह से अक्सर टेंशन में रहते हैंसोशल मीडिया और डिजिटल युग के चलते लाइफ में बहुत बड़ा चेंज आ गया हैइससे यंगस्टर्स ज्यादा तनाव में हैंहालांकि जब भी कोई अवसाद में जाता है, उसके लक्षण स्वाभाविक रूप से दिखने लगते हैंइसमें हुलिया बदलना, खाना कम खाना, दिनचर्या में बदलाव, देर तक सोना, देर से सोना, अपना काम भी समय से नहीं करना, स्नान नहीं करना, अंधेरे में रहना, बात बात में भावुक हो जाना

- डॉरवींद्र कुशवाहा, मनोचिकित्सक

आज के दौर में युवाओं में डिप्रेशन की समस्या सबसे ज्यादा है, जिसके चलते वह गलत कदम भी उठा रहे हैंलगातार काउंसलिंग करके लोगों की समस्या को हल किया जा रहा हैहर वर्ग के लोग सुसाइड का रास्ता अपना रहे हैंजो संपन्न लोग हैं वह अकेलेपन का शिकार हैंजो युवा हैं वह अपने करियर को लेकर चिंता में हैंजो चिंता उन्हें अंदर ही अंदर खोखला कर रही हैइसी के चलते लोग लगातार सुसाइड कर रहे हैं

- ममता रानी, एडीसीपी