वाराणसी (ब्यूरो)। छावनी स्थित बुद्ध विहार कालोनी में होटल जियान इन के गोदाम की जमीन कब्जा करने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गएदोनों पक्षों में कहासुनी हो रही थी कि कैंट पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों पक्षों को हटाकर मामला शांत करायावहीं, होटल जियान इन की महिला कर्मी नेहा ङ्क्षसह ने संयुक्त पुलिस आयुक्त को पत्र देकर कुछ लोगों द्वारा दुव्र्यवहार करने का आरोप लगायादुव्र्यवहार करने में पुलिस आयुक्त के गनर राजकुमार भी शामिल थेसंयुक्त पुलिस आयुक्त डाके एजिलरसन ने पूरे मामले की जांच कैंट एसीपी विदुष सक्सेना को सौंपी है.कहा कि जांच रिपोर्ट आने पर आगे कार्रवाई की जाएगी

निर्माण को लेकर विवाद

होटल जियान इन की मालिक संगीता ङ्क्षसह हैउससे कुछ दूरी पर उनकी दूसरी जमीन है जिस पर अंकित राय व किशन कारोबार करने की तैयारी कर रहे थेनिर्माण को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गयाशंकुलधारा पोखरा, खोजवां की रहने वाली होटल महिला कर्मी की ओर से संयुक्त पुलिस आयुक्त को दिए आवेदन पत्र में कहा गया है कि 28 अगस्त को शाम साढ़े चार बजे एमएम कांटीनेंटल जा रही थीदेखा कि 20 से 25 की संख्या में लोग होटल जियान इन के गोदाम का ताला तोड़ रहे हैंहमने तत्काल इसकी सूचना लीगल एडवाइजर अमन मिश्र को दियासाथ ही डायल 112 बार सूचना दर्ज कराईयह देख लोग मेरा मोबाइल छीनने लगे और धक्का-मुक्की कीइस बारे में नदेसर चौकी प्रभारी विकास ङ्क्षसह का कहना है कि दोनों पक्ष पुलिस चौकी पर आए थेदोनों को शांति व्यवस्था बनाए रखने को कहा गया हैमामले की जांच की जा रही हैसीसीटीवी फुटेज से सच्चाई सामने आ जाएगी