वाराणसी (ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश की हेल्थ रैंङ्क्षकग डैशबोर्ड में एक बार फिर से वाराणसी ने प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है। हाल ही में जारी हुई डैशबोर्ड में जनपद ने 78 फीसदी अंक हासिल किए हैं। इसी के साथ ही जनपद अब तक 10 बार यूपी हेल्थ रैंङ्क्षकग डैशबोर्ड में पहला स्थान प्राप्त कर चुका है। यूपी की हेल्थ रैंङ्क्षकग डैशबोर्ड (जुलाई 2024) में सभी जनपदों की रैंङ्क्षकग प्रदर्शित की गई है, जिसमें वाराणसी एक बार फिर से पहले स्थान पर है। इस वित्तीय वर्ष में वाराणसी की अभी तक की उपलब्धि 67 प्रतिशत है जबकि जुलाई माह की उपलब्धि 78 प्रतिशत है। प्रदेश की इस वर्ष अब तक की उपलब्धि 54 है जबकि इस माह की 63 प्रतिशत है। इस तरह से देखा जाए तो वाराणसी की स्थिति प्रदेश की उपलब्धि से काफी बेहतर है। मासिक डैशबोर्ड के अनुसार वाराणसी ने सिजेरियन प्रसव में बेहतर प्रदर्शन करते हुए करीब 70 फीसदी अंक हासिल किए हैं। परिवार नियोजन के स्थायी साधनों के उपयोग में भी पहला स्थान प्राप्त किया है। आशा कार्यकर्ताओं का भुगतान समय पर किया जा रहा है। नियमित व संपूर्ण टीकाकरण, परिवार नियोजन के अस्थायी साधनों, गर्भावस्था में प्रसव पूर्व जांच (हीमोग्लोबिन), गृह आधारित नवजात शिशु देखभाल, टीबी नोटिफिकेशन, गर्भावस्था के दौरान एचआइवी की जांच समेत 16 संकेतकों पर भी बेहतर प्रदर्शन किया जा रहा है।