वाराणसी (ब्यूरो)। सावन माह में काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए ठग भी एक्टिव हो गए हैंबाकायदा फर्जी वेबसाइट बनाकर भक्तों से जालसाजी कर रहे हैंसावन माह में काशी विश्वनाथ डॉट इन साइट, घरमंदिर डॉट इन समेत अन्य वेबसाइट सुगम दर्शन और श्रृंगार दर्शन कराने का दावा कर रही हैं तो अलर्ट हो जाएंकतई ऐसे फर्जी वेबसाइट पर क्लिक न करेंश्री काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन ने सावन के सोमवार को सभी तरह की ऑनलाइन टिकट की बिक्री पर रोक लगा दी हैहालांकि यह पहली बार नहीं हुआ हैइसके पहले भी 6 अप्रैल को हैकरों ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के फेसबुक अकाउंट को हैक कर लिया थाफिलहाल ठगी के दो प्रकरणों से मंदिर प्रशासन अलर्ट है

घरमंदिर डॉट इन साइट से रहें सावधान

ठगों ने भक्तों को ठगने का नया पैंतरा तैयार किया हैइस बार ठगों ने अकाउंट हैक नहीं किया है बल्कि भक्तों की भावनाओं को आहत किया हैसावन माह में लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन करने आते हंैइसको देखते हुए साइबर ठगों ने काशी विश्वनाथ डाट इन और घरमंदिर डॉट इन साइट से फर्जी साइट तैयार की हैइस साइट से मंदिर में दर्शन-पूजन कराने के नाम पर मोटी रकम वसूल रहे हैं

रुद्राभिषेक के नाम पर ठगी

महादेव के सबसे बड़े दरबार काशी विश्वनाथ मंदिर में ऑनलाइन दर्शन पूजन और रुद्राभिषेक के नाम पर ठगी की जा रही हैआरोप है कि घरमंदिर डॉट इन नाम की फर्जी वेबसाइट ने श्रद्धालुओं के साथ ठगी की हैइसमें दावा किया गया है कि इस वेबसाइट के जरिए काशी विश्वनाथ मंदिर में सावन के दौरान न सिर्फ दर्शन पूजन बल्कि आरती, रुद्राभिषेक के साथ पंचामृत अभिषेक के लिए श्रद्धालुओं से मोटी रकम वसूली गई

फर्जी वेबसाइट बनाकर फर्जीवाड़ा

फर्जी वेबसाइट का प्रकरण सामने आते ही मंदिर प्रशासन में हड़कंप मच गयाश्री काशी विश्वनाथ मंदिर के सीईओ विश्व भूषण मिश्रा ने पुलिस उपायुक्त सुरक्षा एवं अधिसूचना वाराणसी को लेटर लिखकर शिकायत दर्ज कराई हैसीईओ मिश्रा का कहना है कि काशी विश्वनाथ के नाम पर फर्जी वेबसाइट बनाकर बुकिंग शुरू की गई हैइसके तहत पूजन बल्कि आरती, रुद्राभिषेक के साथ पंचामृत भक्तों मोटी रकम वसूली गई हैजबकि विश्वनाथ मंदिर के साइट पर सावन माह में सभी तरह के टिकट की बुकिंग पर रोक लगा दी हैइसके बाद साइबर ठग फर्जी साइट बनाकर भक्तों को छल रहे हैं

ठगी का शिकार हो रहे भक्त

साइबर ठगों ने वेबसाइट को इस तरह बनाया है कि लोगों को सही गलत का पता नहीं लग पा रहा हैवेबसाइट पर भक्तजन लॉगिन करके सीधे इनके अकाउंट में पैसे भेज रहे हैं और उन्हें पता भी नहीं है कि यह धोखाधड़ी का शिकार हो रहे हैंफेक वेबसाइट पर क्लिक करते ही लोकल पंडितजी से संपर्क करने का ऑप्शन भी बनाया गया हैसाइबर गैंग पंडित से संपर्क करने के लिए नंबर भी डाल रखा है जो इस प्रकार है 091-093354710197, 09198302474. इस नंबर पर ही ऑनलाइन पेमेंट मंगवाते हैं

साइबर ठगों के खिलाफ शिकायत

काशी विश्वनाथ मंदिर के सीईओ ने डीजीपी प्रशांत कुमार और वाराणसी पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल को इस मामले में पत्र लिखा है, जिसमें मंदिर की फर्जी वेबसाइट को डिलीट कराने और ठगों को पकडऩे की मांग की गई हैविश्व भूषण मिश्रा का कहना है कि अभी दो फेक साइट के खिलाफ शिकायत की है, लेकिन चार साइट सुनने में आ रही हैंदो और साइट की तलाश की जा रही है

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के नाम से साइट बनाकर साइबर ठग भक्तों की भावनाओं को आहत कर रहे हैंऐसे साइबर ठग से भक्तों को बचना चाहिएदो साइबर ठग के खिलाफ कम्प्लेन दर्ज किया गया है

विश्व भूषण मिश्रा, सीईओ, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन

दो साइट के खिलाफ सूचना मिली हैसाइबर ठगों की तलाश की जा रही हैऐसे ठगों को छोड़ा नहीं जाएगाजो भक्तों के साथ ठगी कर रहे हैं

विराट सिंह, साइबर एक्सपर्ट

-----------

फेक साइट से रहें सावधान

- घरमंदिर डॉट इन

- काशी विश्वनाथ डॉट इन

फैक्ट एंड फीगर

500 रुपए में दर्शन कराने का दावा

1000 रुपए में श्रृंगार के साथ प्रसाद देने का दावा

इस नंबर से मंगवाते हैं पैसा

091-093354710197, 09198302474