वाराणसी (ब्यूरो)। शेयर बाजार में ट्रेङ्क्षडग व आइपीओ में निवेश के बहाने साइबर ठगों ने सिगरा निवासी विजय जायसवाल से 42 लाख रुपये की साइबर ठगी की। इस मामले में साइबर क्राइम थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस को दी गई तहरीर में विजय ने बताया कि बीते 18 अगस्त को उसके मोबाइल पर महक शाह नाम की महिला का मैसेज आया। इसमें शेयर बाजार में ट्रेङ्क्षडग व आइपीओ में निवेश करके अच्छी कमाई की जानकारी दी गई। इस पर भरोसा करके विजय ने मैसेज के जरिए महिला से संपर्क किया और निवेश के बारे में जानकारी की। खुद को ब्लैक रक कंपनी का असिस्टेंट बताने वाली महक ने पहले कम धनराशि के निवेश का सलाह दिया। इसके लिए आनलाइन एकाउंट बनाया। थोड़ा मुनाफा होने पर विजय को और अधिक रुपये निवेश करने की सलाह दी। उसके कहने पर निवेश के लिए कई बार में 42 लाख उसके बताए बैंक खातों में डाल दिया। विजय के आनलाइन बनाए गए एकाउंट में 42 लाख से अधिक रुपये दिखाने लगे लेकिन उन्हें निकालने का प्रयास तो कुछ भी नहीं मिला। ठगी का एहसास होने पर विजय ने साइबर क्राइम थाना में शिकायत दर्ज कराया।
सजगता से ही होगा बचाव
साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इस वर्ष अब तक साइबर ठगी के 106 मुकदमे दर्ज हुए हैं। इनमें से 85 मामले आनलाइन अच्छी कमाई का झांसा देकर ठगी के हैं। साइबर क्राइम थाना के प्रभारी विजय नारायण मिश्रा के अनुसार साइबर ठग लोगों की व्यक्तिगत जानकारी इंटरनेट मीडिया के जरिए हासिल करते हैं। साइबर ठगी से बचने के लिए जरूरी है कि इंटरनेट मीडिया पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें, लोगों से आनलाइन चैङ्क्षटग के दौरान भी प्रयास करें की वह सार्वजनिक न हो। किसी भी अनजान व्यक्ति के फोन काल पर अपने बारे में जानकारी न दें।