वाराणसी (ब्यूरो)। गंगापार प्रस्तावित फोरलेन के लिए पांच गांव की जमीनों की खरीद-बिक्री पर रोक लगी थीबाद में वाराणसी के चार गांवों से रोक हट गईपांचों के ठीक बीच में स्थित चंदौली जनपद के गांव कटेसर में रोक थीउसे भी हटा लिया गयाअब यहां जमीनों की खरीद-बिक्री हो सकेगीश्री काशी विश्वनाथ धाम में सुगमता से दर्शन के लिए गंगापार फोरलेन सड़क योजना बनीवहां पर्यटन की ²ष्टि से कई अन्य सुविधाएं विकसित की जानी थींइसके लिए गंगा पार के डोमरी, सूजाबाद, कटेसर, कोदोपुर व रामनगर ग्राम सभा से भूमि का अधिग्रहण का प्रस्ताव था। 2022 में पांचों गांवों की जमीनों की खरीद-बिक्री पर वाराणसी व चंदौली के जिलाधिकारियों ने रोक लगा दी थीइसमें ठीक बीच में स्थित कटेसर चंदौली जनपद में थायोजना शुरू नहीं होने पर वाराणसी के चार गांव की खरीद-बिक्री पर रोक हटा दी गईअब अगर प्रस्तावित फोरलेन पर राजघाट की तरफ से चलें तो पहले सूजाबाद व डोमरी फिर कटेसर पड़ेगाफिर कोदोपुर और रामनगर ग्रामसभा हैअब फोरलेन के शुरू और अंत के दो-दो गांवों पर से रोक हट गईबीच के कटेसर में रोक की स्थित बहुत ही हास्यास्पद थीइसे लेकर अधिवक्ता गौतम ङ्क्षसह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पोर्टल पर शिकायत कीइसके बाद चंदौली के डीएम ने अधीक्षण अभियंता से पीडब्ल्यूडी से रिपोर्ट पर आदेश जारी कर कहा कि परियोजना के तहत कोई कार्य प्रारंभ नहीं हुआवाराणसी के अंतर्गत आने वाले गांवों में कोई रोक नहीं हैइस कारण कटेसर में रोक का कोई औचित्य नहीं है

क्या होना था परियोजना में

फोरलेन परियोजना में गंगापार गंगा पर तीन ङ्क्षफगर एवं जेटी निर्माण, धाम तक पेडेस्ट्रियल सस्पेंश ब्रिज, पांच हेलीपैड, हुनर हाट, फूड प्लाजा, किड्स प्ले जोन, योगा सेंटर, ग्रीन पार्क, तीन पार्किंग, सर्विस रोड आदि का प्रविधान किया गया थापूरे कार्य के लिए 27.02 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाना था

अब गंगा किराने नहीं, रामनगर में बसेगी टेंट सिटी

वाराणसी में देशी व विदेशी पर्यटकों के लिए फिर टेंट सिटी बसाई जाएगी, जहां एसी कॉटेज, रिसेप्शन, गेमिंग जोन, रेस्टोरेंट, डायनिंग एरिया, कांफ्रेंस हॉल, योग सेंटर बनाया जाएगालाइब्रेरी व आर्ट गैलरी के साथ ही यहां बच्चों के लिए वाटर स्पोट्र्स की व्यवस्था रहेगीऊंट व घुड़सवारी का आनंद भी उठाने का मौका मिलेगा, लेकिन इस बार यह सारी व्यवस्थाएं गंगा नदी के किनारे अस्सी घाट के सामने नहीं होगी, बल्कि मैदानी इलाके में उपलब्ध कराई जाएंगीइसके लिए पर्यटन विभाग ने गंगा से सटे रामनगर और सेवापुरी का चयन किया हैटेंट सिटी के साथ ही हॉट एयर बैलून शो का भी आयोजन कराया जाएगा

लखनऊ निदेशालय भेजा प्रस्ताव

एनजीटी की सख्ती को देखते हुए पर्यटन विभाग ने इस बार टेंट सिटी का स्थान ही बदल दिया हैकाशी में दोबारा टेंट सिटी बसाई जाएगीसाथ ही हॉट एयर बैलून शो का भी आयोजन कराया जाएगापर्यटन विभाग ने इससे संबंधित प्रस्ताव तैयार कर लखनऊ निदेशालय को भेजा दिया हैउम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही पर्यटक टेंट सिटी में ठहरने का आनंद उठाएंगे और आसमान से गंगा के मैदानी भाग का भ्रमण कर सकेंगे

मैदानी भाग में बसेगी टेंट सिटी

इस बार टेंट सिटी गंगा के तटीय क्षेत्र की बजाय मैदानी भाग में बसाई जाएगीइसके लिए वाराणसी में दो स्थानों का चयन किया गया हैइसमें रामनगर और सेवापुरी के क्षेत्र शामिल हैंकाशी में गंगा किनारे टेंट सिटी लोगों को भा रही थीएनजीटी की रोक के बाद अब दूसरी जगह टेंट सिटी बसाई जाएगीकाशी में पिछले वर्ष हॉट एयर बैलून शो का सफल आयोजन किया जा चुका है

टेंट सिटी में होगी आभासी गंगा आरती

प्रस्तावित टेंट सिटी में गंगा आरती भी कराने का प्रस्ताव हैयहां आभासी रूप से गंगा आरती भी होगीटेंट सिटी की शुरुआत 100 कमरों से होगीइसमें अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस कमरे होंगेये कमरे तीन स्तरों वाले होंगेलग्जरी कमरे पूरी तरह वातानुकूलित होंगे

काशी के स्वादिष्ट जायके का उठा सकेंगे स्वाद

काशी आने वाले पर्यटकों को यहां स्वादिष्ट जायके परोसे जाएंगेइसमें चाट से लेकर कचौड़ी ओर लस्सी आदि जायके परोटी जाएगीइसके लिए देश की चार कंपनियों ने प्रस्ताव पर्यटन विभाग को भेजा हैइनवेस्ट को ध्यान में रखते हुए पर्यटन विभाग ने प्रस्ताव को शासन को भेज दिया है

पिछली बार लग गया था ग्रहण

वाराणसी में पिछली बार अस्सी घाट के सामने गंगा पार रेत पर 100 हेक्टेयर में बसी टेंट सिटी पर्यटकों को खूब भाया था, लेकिन मलजल गंगा में जाने पर लोगों ने सवाल उठाया तो एनजीटी हरकत में आईइसके बाद तीन सदस्यीय पीठ ने 17 मार्च 2023 को संयुक्त जांच समिति का गठन किया थासमिति ने दो मई को टेंट सिटी का स्थलीय निरीक्षण किया था। 24 मई को 161 पृष्ठों की रिपोर्ट एनजीटी की प्रधानपीठ को उपलब्ध कराई गई थीइस रिपोर्ट में वीडीए की भूमिका पर सवाल उठाए गए थेकहा गया कि मनमाने तरीके से टेंट सिटी बनाई गईटेंट सिटी में सीवेज सिस्टम को भी संतोषजनक नहीं पाया गया था

पर्यटकों की डिमांड को देखते हुए एक बार फिर बनारस में टेंट सिटी बसाने की योजना बनाई गई हैइस बार गंगा पार रेत पर नहीं, बल्कि मैदानी इलाके में इसे बसायी जाएगीइसके लिए रामनगर व सेवापुरी का चयन किया गयाप्रस्ताव भी बनाकर निदेशालय भेजा गया हैमंजूरी मिलते ही इस पर काम शुरू कर दिया जाएगा

-आरके रावत, डिप्टी डॉयरेक्टर, पर्यटन