वाराणसी (ब्यूरो)। कैंट रेलवे स्टेशन पर आपकी ट्रेन पहुंचकर खड़ी है, तो सतर्क हो जाइएआपकी एक चूक का फायदा उठाते हुए चोर आपके कीमती सामान पार कर देंगेहाल के दिनों में सिलसिलेवार घटित घटनाएं जीआरपी की लापरवाही की ऐसी ही कहानी कह रही हैंमंगलवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनल-गोरखपुर एक्सप्रेस जाने वाली ट्रेन 12165 में चोर दंपती का बैग पार कर दिए, जिसमें 25 हजार रुपये, जरूरी दस्तावेज पड़े थे

महराजगंज जिला निवासी सगुन रुंगटा अपनी पत्नी रिया के साथ प्रयागराज में लोकमान्य तिलक टर्मिनल-गोरखपुर एक्सप्रेस के ए-वन कोच के 46 और 48 नंबर बर्थ पर सवार हुएट्रेन मंगलवार तड़के चार बजे प्रयागराज से खुलकर सुबह सात बजे वाराणसी में कैंट रेलवे स्टेशन पर पहुंचीयहां चोरों ने किसी तरह रिया का बैग चोरी कर लियादंपती जब तक जीआरपी थाना पहुंच पाता, ट्रेन का सिग्नल हो जाने से केस दर्ज कराने का इरादा टालना पड़ गयालोकमान्य तिलक टर्मिनल-गोरखपुर एक्सप्रेसय में घटी यह घटना तो महज उदाहरण है, जबकि इस तरह की घटनाएं आए दिन होने लगी हैंलेकिन उसके बाद भी जीआरपी स्टेशन पर व्यवस्थाएं दुरुस्त नहीं कर पा रही हैमुंबई जाने वाली महानगरी एक्सप्रेस में तो कई घटनाएं हो चुकी हैंइससे पूर्व नवादा निवासी अर्जुन महतो के साथ बीकानेर एक्स्प्रेस और नरङ्क्षसहाराव के साथ दानापुर सिकंदराबाद एक्सप्रेस में कई घटनाएं हो चुकी हैंआंकड़ों पर गौर करें तो 20 से ज्यादा घटनाएं जीआरपी को दर्ज करने हैं, जबकि ऐसे भी कितने लोग होंगे जिन्होंने रिपोर्ट दर्ज कराने की जरूरत नहीं समझी होगी