वाराणसी (ब्यूरो)। महादेव की नगरी काशी में लक्सा स्थित श्याम मंदिर में स्वर्ण मंडित गर्भगृह में बाबा श्याम का स्वर्ण महोत्सव 7 जुलाई को मनाया जाएगामहोत्सव की तैयारियों को लेकर गुरुवार को मारवाड़ी समाज भवन में बैठक हुईअध्यक्षता करते हुए आर के चौधरी ने कहा कि काशी में बाबा विश्वनाथ के बाद बाबा श्याम का मंदिर दूसरा स्वर्ण मंदिर है जहां बाबा श्याम स्वर्ण मंडित गर्भगृह में विराजमान हैहम सभी श्याम प्रेमी मिलकर अपने आराध्य बाबा श्याम का स्वर्ण महोत्सव मना रहे हैं जिसके अंतर्गत बाबा श्याम को स्वर्ण आभूषण अर्पित किया जाएगा

दिव्य उत्सव

श्याम मंडल वाराणसी के अध्यक्ष दीपक कुमार बजाज ने बताया कि बाबा श्याम का स्वर्ण महोत्सव अपने आप में काशी में आयोजित होने वाला प्रथम दिव्य उत्सव होगाजब सभी श्याम भक्त अपने हाथों से नव निर्मित रत्न जडि़त दिव्य स्वर्ण आभूषण - मुकुट, किरण, कुंडल, कंठहार, छत्तर, बड़ा हार का अभिषेक करेंगेअभिषेक का कार्यक्रम 7 जुलाई को सुबह 9:00 बजे लक्सा स्थित श्याम मंदिर प्रांगण में आयोजित होगासभी भक्तजन दुग्ध, दही, घी, शहद, गंगाजल, आमरस, ईख रस, केसर मिश्रित जल से बाबा के स्वर्ण आभूषणों का अभिषेक दक्षिण भारतीय वैदिक ब्राह्मणों के आचार्यत्व में संपन्न करेंगेसंस्था के प्रचार मंत्री सुरेश तुलस्यान ने बताया कि शाम को 5:00 बजे से बाबा समस्त नवनिर्मित आभूषणों को धारण करने के बाद अपने दिव्य स्वरूप का दर्शन भक्तों को देंगे व सवामणि का भोग तथा सुमधुर भजनों से हम सब बाबा को रिझायेंगेबैठक में अध्यक्ष उमाशंकर पोद्दार, पवन अग्रवाल, अजय खेमका, शांति देवी रूंगटा, भगवती प्रसाद अग्रवाल मुन्ना जी, बैजनाथ जी भालोटिया, उमाशंकर अग्रवाल, प्रदीप तुलस्यान, दीपक तोदी, मनोज जाजोदिया, संदीप शर्मा कानू, अशोक अग्रवाल, गोविंद केजरीवाल, राजेश अग्रवाल मौजूद थे