वाराणसी (ब्यूरो)।एक साल बाद मां अन्नपूर्णा का स्वर्णमयी प्रतिमा का दर्शन 29 से आरंभ होगा, जोकि 1 नवंबर तक जारी रहेगाचार दिनों तक दर्शन देने के बाद मां का पट एक साल के लिए बंद हो जाएगाधनतेरस पर धन्य धान पूरित होने के लिए मां का दर्शन करने के लिए देश ही नहीं विदेश से भी भक्त आते हैं और घंटों लाइन खड़े होकर दर्शन करते हैंमां का अन्नकूट का प्रसाद भी ग्रहण करते हैंमां अन्नपूर्णेश्वरी के दरबार में मां का स्वर्णमयी प्रतिमा का दर्शन करने के लाखों भक्तों की होने वाली भीड़ को देखते हुए अलग से लकड़ी के सीढ़ी का निर्माण शुरू हो गया हैइसी सीढ़ी पर चढ़कर सभी भक्त मां अन्नपूर्णेश्वरी के स्वर्णमयी प्रतिमा का दर्शन करने के लिए जाते हैं

29 से 1 नवंबर तक मां देंगी दर्शन

अन्न्पूर्णा मंदिर के महंत शंकरपुरी ने बताया कि धरतेरस 29 अक्टूबर को हैइस दिन मां के स्वर्णमयी प्रतिमा का दर्शन भक्त कर सकेंगेसाथ ही चार दिनों के लिए मां के मंदिर का पट खोल दिया जाएगा। 1 नवंबर की शाम तक मां सभी भक्तों को दर्शन देंगी

महादेव ने मां अन्नपूर्णा से मांगी थी भिक्षा

महंत शंकरपुरी ने बताया कि भगवान शंकर ने जब काशी को बसाया तो उनके साथ देव लोक के सभी देवी देवता काशी आ गए थेएक बार बहुत अकाल पड़ा और लोगों में त्राहि त्राहि मच गईअन्न की कमी उत्पन्न हो गईतब महादेव मां अन्नपूर्णा से भिक्षा लेने पहुंच गएतब मां ने महादेव को आशीर्वाद दिया कि काशी में कोई कभी भूखा नहीं सोएगातब से मां अन्नपूर्णा का दर्शन-पूजन की परंपरा शुरू हुई थी

नहीं होती अन्न-धन की कमी

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार जो भी भक्त धनतेरस के दिन माता अन्नपूर्णा के स्वर्णमयी प्रतिमा के दर्शन करता है और उनसे खजाना प्राप्त कर उसे अपनी तिजोरी या धन स्थान में रखता है, तो देवी अन्नपूर्णा उनके घर में कभी भी अन्न और धन की कमी नहीं होने देती हैंयही वजह है कि मां का आशीर्वाद लेने के धनतेरस के एक दिन पहले से ही लंबी कतार भक्तों की लग जाती हैदीपावली बाद तक लाइन लगी रहती हैभक्तों की सुरक्षा की दृष्टि से बैरिकेडिंग का निर्माण होने लगा है