वाराणसी (ब्यूरो)। वैवाहिक समारोह में थिरक रही वर पक्ष की दिव्यांग किशोरी के साथ तीन युवकों ने पहले छेड़छाड़ फिर दुष्कर्म की कोशिश कीयुवकों के दुस्साहस की भनक लगते ही पुलिस मौके पर पहुंचीसारनाथ पुलिस ने तीनों आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर एक को गिरफ्तार कर लियादो आरोपितों को पुलिस तलाश रही है

सारनाथ स्थित वन विभाग परिसर में शुक्रवार को वैवाहिक आयोजन थालड़की पक्ष के लोग वन विभाग परिसर में ही शादी के लिए रिश्तेदारों संग पहुंचे थेबरात में डीजे पर दिव्यांग किशोरी भी झूम रही थीभीड़ में थिरक रहे कुछ युवक किशोरी के साथ छेडख़ानी करने लगेतभी वहां मौजूद लोगों ने युवकों को नाचने से रोक दियाबरात लगने के कुछ देर बाद वर-वधू पक्ष के लोग वैवाहिक कार्यक्रम में व्यस्त हो गएइसी बीच तीन युवक दिव्यांग किशोरी को वन विभाग के पार्क के किनारे ले गए और उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश कीइधर, किशोरी को न देख स्वजन उसे खोजते हुए पार्क के पास पहुंचे तो तीन युवकों को जबरदस्ती करते देख दौड़ा लियाउनके से बरईपुर निवासी गोलू उर्फ अरङ्क्षवद राजभर को पकड़कर पुलिस को सौंप दियाएसीपी डाअतुल अंजान त्रिपाठी उपनिरीक्षक जगदीश ङ्क्षसह के साथ पहुंचे थेथानाध्यक्ष विवेक त्रिपाठी ने बताया कि पीडि़ता के मामा राधेश्याम की तहरीर पर गिरफ्तार गोलू राजभर के अलावा घुरहूपुर के किशन व राजू के खिलाफ केस दर्ज हैदोनों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा