वाराणसी (ब्यूरो)। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्रों ने एलएलबी की प्रवेश परीक्षा में धांधली का आरोप लगाया हैइसे लेकर छात्रों ने बुधवार को परिसर स्थित पंत प्रशासनिक भवन में नारेबाजी भी कीप्रवेश परीक्षा में कथित धांधली की जांच की मांग को लेकर कुलसचिव पर दबाव बनायाअंतत: छात्रों के विरोध को देखते हुए कुलसचिव डासुनीता पांडेय ने 18 19 अक्टूबर को होने वाले एलएलबी की काउंसिङ्क्षलग अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया

-काशी विद्यापीठ प्रशासन से प्रवेश परीक्षा में कथित धांधली की जांच कराने की मांग

एलएलबी की प्रवेश परीक्षा में पहले भी काशी विद्यापीठ पर धांधली का आरोप लग चुका हैएक बार विद्यापीठ को दोबारा एलएलबी की परीक्षा करानी पड़ी थीवहीं इस बार छात्रों ने एलएलबी में दाखिले की मेरिट सूची कड़ी आपत्ति जताई हैछात्रों का कहना है कि कई मेधावी छात्रों का नाम मेरिट सूची से गायब हैजबकि पढऩे में कमजोर छात्र का नाम टाप पर हैछात्रों ने जांच कराने के बाद एलएलबी में दाखिले की काउंसिङ्क्षलग कराने की मांग की हैछात्रों ने इस संबंध में कुलसचिव को एक पत्रक भी सौंपा हैपत्रक सौंपने वालों में शिवम तिवारी, प्रतीक राय, शशि शुक्ला, अभिषेक मिश्र, उज्जवल ङ्क्षसह, राहुल ङ्क्षसह सहित अन्य विद्यार्थी शामिल है

मेरिट सूची में शामिल एक अभ्यर्थी का दाखिला किया निरस्त

वाराणसी : महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में दाखिले की काउंसङ्क्षलग का क्रम जारी हैस्नातकोत्तर स्तर के 13 पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए बुधवार को 367 अभ्यर्थियों को विश्वविद्यालय बुलाया गया थावहीं काउंसिङ्क्षलग में 98 अभ्यर्थी गैरहाजिर रहेप्रवेश समन्वयक प्रोसंजय ने बताया कि 256 अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच की गईइस दौरान विभिन्न आपत्तियों के मद्देनजर 12 अभ्यर्थियों की काउंसिङ्क्षलग रोक दी गई हैजबकि मेरिट सूची में शामिल एक अभ्यर्थी का दाखिला निरस्त कर दिया गया है