वाराणसी (ब्यूरो)। पश्चिमी क्षेत्र व पहाड़ों पर हो रही लगातार वर्षा के चलते गंगा के जलस्तर में जारी उफान और तेज हो चला हैशनिवार की शाम चार बजे तक आठ घंटे में ही 80 सेमी पानी बढ़ गया थासुबह आठ बजे 68.34 मीटर रहा गंगा का जलस्तर, शाम चार बजे 69.14 मीटर पर पहुंच गया थामहज तीन दिनों में चार मीटर से अधिक बढ़ चुका पानी गंगा तट के सभी घाटों व घाट किनारे मंदिरों को एक बार फिर डुबा चुका हैअसि स्थित सुबह--बनारस के मंच तक पानी लहरा रहा है तो हरिश्चंद्र घाट की गलियों व मणिकर्णिका घाट की छत पर शवदाह शुरू हो गया है

आरती स्थल बदले

आरती स्थल बदल दिए गए हैंअसि घाट पर गली में तो दशाश्वमेध घाट पर गंगा सेवा निधि की छत पर आरती शुरू कर दी गई हैगंगा के जलस्तर में छठीं बार उफान आरंभ हुआ हैगंगा के जलस्तर में पिछले सप्ताह से गिरावट आरंभ हुई थीघटते-घटते यह मंगलवार की सुबह आठ बजे तक 64.69 मीटर तक पहुंच गया थाइसके बाद घटाव रुक गया और फिर इसमें स्थिरता देखी गई

पांच सेंटीमीटर की वृद्धि

बुधवार की सुबह 24 घंटे में इसमें पांच सेंटीमीटर की वृद्धि देखी गई और यह 64.74 मीटर पर पहुंच कर एक सेमी प्रति घंटा बढऩे लगा थाशाम के बाद गंगा के जलस्तर में तेजी से वृद्धि आंरभ हुई और गुरुवार की सुबह आठ बजे तक 24 घंटे में पानी 34 सेंटीमीटर बढ़कर 65.08 मीटर पर पहुंच गया थावाराणसी में गंगा का चेतावनी ङ्क्षबदु 70.262 मीटर व खतरा ङ्क्षबदु 71.262 मीटर है