वाराणसी (ब्यूरो)। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा मंकीपाक्स को वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किए जाने के बाद वाराणसी में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। कारण यह है कि वाराणसी में विदेशों से आने वालों की संख्या अधिक होती है। ऐसे में सीएमओ डा। संदीप चौधरी ने बताया कि मंकीपाक्स के लक्षणों वाले किसी भी मरीज की सूचना तत्काल स्वास्थ्य विभाग को देनी होगी। दूसरी ओर एयरपोर्ट पर विदेश आने वाले सभी लोगों की जांच कराई जा रही है जिससे जिले में संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके। मंकीपाक्स एक वायरल बीमारी है जो संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से फैलती है। इसके लक्षणों में बुखार, सिरदर्द, पीठ दर्द, मांसपेशियों में दर्द और शरीर पर चकत्ते या दाने शामिल हो सकते हैं।
विभाग ने टीम की गठित
विभाग ने मंकीपाक्स के लक्षणों वाले मरीजों की पहचान और इलाज के लिए विशेष टीमें गठित की हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे संक्रमित व्यक्ति के करीब न जाएं, साबुन से हाथ धोते रहें और संक्रमित व्यक्ति को अलग करें। मंकीपाक्स से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाना भी जरूरी है।