वाराणसी (ब्यूरो)। कैंटोनमेंट स्थित सेना के रणबांकुरे स्टेडियम में आयोजित अग्निवीर भर्ती रैली में रविवार को पहले दिन टेक्निकल और आफिस असिस्टेंट पद के लिए 847 युवाओं ने दौड़ लगाई, जिसमें 141 ने पहली बाधा पार कर ली। सेना भर्ती कार्यालय की तरफ से पहले दिन 1091 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, लेकिन 244 अनुपस्थित रहे। परीक्षा के दौरान संपूर्ण पारदर्शिता बरती गई थी। दौड़ के लिए युवाओं को रात एक बजे स्टेडियम में प्रवेश किया। गत अप्रैल माह में कामन इंट्रेंस एक्जाम (सीईई) पास करने वालों को ही बुलाया गया था।
चार सौ मीटर के रेस ट्रैक पर लगाने थे चार चक्कर
युवाओं को सौ-सौ की टुकडिय़ों में तड़के साढ़े पांच बजे ट्रैक पर दौड़ के लिए उतारा गया। 400 मीटर के ट्रैक पर चार चक्कर (1600 मीटर) की दौड़ लगाने के लिए पांच मिनट 45 सेकंड का समय निर्धारित था। 141 युवाओं ने निर्धारित समय के बीच रेस ट्रैक के चार चक्कर लगाकर पहली बाधा पार कर ली। 706 युवा अग्निवीर की अगली भर्ती में शामिल होने और सारी बाधाएं पार करने का भरोसा लिए लौट गए। अनवरत डेढ़ घंटे चली दौड़ पक्रिया शाम सात बजे समाप्त हुई।
------
पूर्वांचल के 12 जनपदों से आए थे अभ्यर्थी
सेना भर्ती रैली में शामिल होने के लिए पूर्वांचल के जनपदों में वाराणसी, आजमगढ़, बलिया, चंदौली, देवरिया, गाजीपुर, गोरखपुर, जौनपुर, मऊ, मीरजापुर, भदोही, व सोनभद्र से अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होने आए थे।
------
गेट पर ही रोके गए अभिभावक और दूसरे बाहरी
यूं तो अग्निवीर भर्ती रैली में 1091 अभ्यर्थियों को ही बुलाया गया था। लेकिन अभ्यर्थियों के साथ अभिभावकों, परिचितों की संख्या तीन गुना जा पहुंची। ऐसे में सेना भर्ती कार्यालय के बाहर खड़े सुरक्षाकर्मियों ने अभ्यर्थियों के अतिरिक्त किसी को प्रवेश नहीं दिया।
-----
रात में टेंपो और ई-रिक्शा से पहुंचते दिखे अभ्यर्थी
रणबांकुरे स्टेडियम कैंटोमेंट इलाके में होने के कारण वहां सीधा ट्रैफिक नहीं था। इसलिए युवाओं को ई-रिक्शा और टेंपो रिजर्व करके पहुंचना पड़ा। हालांकि, बनारस, चंदौली जिलों से आए युवा टोलियों में पैदल ही सेना भर्ती कार्यालय पहुंचते नजर आए। कैंटोमेंट इलाका युवाओं की मौजूदगी से चहल-पहल भरी रही।
यह प्रमाणपत्र हैं जरूरी
- हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का मूल अंकप्रत्र।
- ट्रेड्समैन में आठ के लिए कक्षा आठ की मूल अंकपत्र, बीएसए से प्रमाणित टीसी।
- प्राइवेट से किसी विषय में पास होने वाले अभ्यर्थी के लिए गजट का नोटिफिकेशन।
- जाति और निवासी की तहसीलदार और ग्राम प्रधान से छह माह के अंदर जारी मूल प्रमाणपत्र।
- प्रधान से प्रमाणित फोटो लगा चरित्र प्रमाण पत्र की मूल प्रति या फिर पुलिस से जारी चरित्र प्रमाण पत्र।
पांच अगस्त की परीक्षा
पांच अगस्त को अग्निवीर ट्रेड्समैन और जनरल ड्यूटी के लिए 1438 अभ्यर्थियों को सेना भर्ती कार्यालय की ओर से बुलावा भेजा है। इसमें अग्निवीर ट्रेड्समैन पद के लिए 858 और अग्निवीर जनरल ड्यूटी के लिए 580 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है।