वाराणसी (ब्यूरो)। दिल्ली के बेसमेंट में हुई घटना के 25 दिन बाद भी वाराणसी विकास प्राधिकरण का एक्शन लगातार जारी है। अब तक वीडीए ने 6 बेसमेंट को सील कर दिया है। 200 संचालकों को नोटिस जारी कर पूछा है कि बेसमेंट वैध है या अवैध। नोटिस का जवाब न देने पर सील की कार्रवाई होना तय है। वीडीए के इस एक्शन से शहर के कॉमर्शियल भवन संचालकों में हड़कंप मच गया है। इनमें सबसे अधिक कोचिंग संचालक, शोरुम्स और रेस्टोरेंट के अलावा गेस्ट हाउस संचालक शामिल हंै।
265 को एक हफ्ते की मोहलत
वाराणसी विकास प्राधिकरण के संयुक्त सचिव परमानंद यादव की मानें तो पिछले दस दिनों के अंदर 265 भवन संचालकों को नोटिस जारी किया गया है। इन भवनों के बेसमेंट में कोचिंग तो चल ही रही है, साथ ही कई बेसमेंट में रेस्टोरेंट और दुकानें खुली हैं। यही नहीं पीजी और लॉज संचालक के बेसमेंट में कैफे हाउस और बर्तन, साड़ी की दुकानें चल रही हैं। इनको नोटिस जारी कर एक हफ्ते का अल्टीमेटम दिया गया है। एक हफ्ते के अंदर कोई जवाब नहीं देते हैं तो सील की कार्रवाई होना तय है।
105 को खाली कराया
दिल्ली के राजेन्द्र नगर में चल रहे कोचिंग के बेसमेंट की घटना होने के बाद वाराणसी विकास प्राधिकरण के अफसर लगातार शहर के कॉमर्शियल भवनों की जांच कर रहे हैं। पिछले 25 दिनों की जांच में 400 लोगों को नोटिस जारी किया गया है। इनमें से 105 लोग ऐसे पाए गए थे जो बेसमेंट कॉमर्शियल एक्टिविटी कर रहे थे। इनके दुकानों को हटाकर बेसमेंट को खाली कर दिया गया है।
दुर्गाकुंड बेसमेंट का हब
वीडीए के अफसरों की मानें तो दुर्गाकुंड कोचिंग संचालकों का सबसे बड़ा हब है। यहां के हर मकान में कोचिंग क्लासेज चलता है। बेसमेंट हो या फिर ऊपर का फ्लोर स्टूडेंटस से भरा रहता है। दुर्गाकुंड जैसे इलाके में 50 से अधिक कोचिंग संचालकों के खिलाफ एक्शन लिया गया जो बेसमेंट में क्लासेज चला रहे थे।
बेसमेंट में कारोबार मिला तो कार्रवाई तय
वीडीए के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग का कहना है कि शहर के किसी भी बेसमेंट में कॉमर्शियल एक्टिविटी मिली तो ऐसे लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। कोई हमदर्दी नहीं दिखाई जाएगी। जिनको नोटिस जारी किया गया है, सत्यापन रिपोर्ट आने के साथ उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।
इनको वीडीए ने जारी किया नोटिस
जिन संस्थानों को नोटिस जारी किया गया है, उनमें राज टीवीएस सुद्धिपुर, कजारिया टाइल्स तरना, महिन्द्रा शोरूम भरलाई, राकेश तरना, राजेश कुमार सुद्धिपुर, राम चरण सुद्धिपुर, इन्द्रपाल सुद्धिपुर, डिवाइन सैनिक स्कूल बौलिया, प्रभु नरायन उपाध्यक्ष कटारा राम रतन सिंह बौलिया, किसन पटेल, महेशपुर अभिषेक चटर्जी, हरतीरथ चौराहा, सुनील कुमार वृद्धकाल हरतीरथ, भागीरथी पटेल, नेवादा सुंदरपुर, रमेश चंद्र नेवादा सुंदरपुर, रोहित प्रधान, नेवादा सुंदरपुर, गीता देवी, नेवादा सुंदरपुर, स्वास्थ यादव नेवादा सुंदरपुर द्वारा गोदाम संचालन, शाकुम्बरी काम्पलेक्स, डा प्रभात कुमार नेवादा सुंदरपुर, रवि मिश्रा अस्सी भेलूपुर, दीपाली रेस्टोरेंट, अस्सी भेलूपुर, केक पार्लर चंधासी सर्कस रोड, स्वामी चौका चूल्हा सुभाष पार्क मुगलसराय, स्वामी स्वघाट, कैलाशपुरी मुगलसराय, कमला नर्सिंग होम टेंगरा मोड़ रामनगर, कृष्ण स्वीट्स हाउस रामनगर, कलीम रजा खान भींटी रामनगर को अलीनगर में अनाधिकृत रूप से बेसमेंट प्रिवेल कोचिंग को 3 दिन में अनधिकृत प्रयोग बंद करने एवं भवन की वैधता प्रस्तुत करने के लिए नोटिस जारी किया गया।
फैक्ट एंड फीगर
200
को नोटिस जारी कर मांगे गए दस्तावेज
105
लोग बेसमेंट में कॉमर्शियल एक्टिविटी में पाए गए
265
भवन संचालकों को एक हफ्ते का अल्टीमेटम
06
के खिलाफ सील की कार्रवाई की गई
आगे भी विकास प्राधिकरण द्वारा बेसमेंट मे अनाधिकृत रूप से प्रयोग पाए जाने की दशा में उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम 1973 की सुसंगत धारा में प्रभावी कार्रवाई जारी रहेगी
परमानंद यादव, संयुक्त सचिव, वीडीए