वाराणसी (ब्यूरो)। बिजली विभाग की टीम ने रविवार को विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी की। इस दौरान 58 ऐसे लोगों को पकड़ा गया जो चुपके से एसी चला रहे थे। छापेमारी के दौरान टीम ने सभी को 116 किलोवाट विद्युत भार बढ़ा दिया। वहीं एक लाख से ऊपर के 68 बकाएदारों से 26.18 लाख की वसूली की।
नगरीय विद्युत वितरण मंडल प्रथम के अधीक्षण अभियंता वीपी कठेरिया ने बताया कि क्षेत्र में 427 उपभोक्ताओं से 60.16 लाख रुपये की वसूली की गई। वहीं 78.62 लाख के बकाए पर 105 लोगों की बत्ती गुल कर दी गई। जिन्होंने तत्काल बकाया भुगतान किया उनका कनेक्शन जोड़ दिया गया। वहीं एक लाख से ऊपर के बकाएदारों पर भी कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि बिजली चोरी करने वाले व बकाएदारों पर यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। इसके तहत ग्रामसभा जगदीशपुर, बनकट में की गई छापेमारी में चार लोग बिजली चोरी करने पाए गए। सभी के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराया गया है। इसमें से तीन लोग मीटर बाईपास कर बिजली की चोरी कर रहे थे। विभाग की इस कार्रवाई से हड़कंप की स्थिति है।