वाराणसी (ब्यूरो)। बिजली विभाग की टीम ने रविवार को विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी कीइस दौरान 58 ऐसे लोगों को पकड़ा गया जो चुपके से एसी चला रहे थेछापेमारी के दौरान टीम ने सभी को 116 किलोवाट विद्युत भार बढ़ा दियावहीं एक लाख से ऊपर के 68 बकाएदारों से 26.18 लाख की वसूली की

नगरीय विद्युत वितरण मंडल प्रथम के अधीक्षण अभियंता वीपी कठेरिया ने बताया कि क्षेत्र में 427 उपभोक्ताओं से 60.16 लाख रुपये की वसूली की गईवहीं 78.62 लाख के बकाए पर 105 लोगों की बत्ती गुल कर दी गईजिन्होंने तत्काल बकाया भुगतान किया उनका कनेक्शन जोड़ दिया गयावहीं एक लाख से ऊपर के बकाएदारों पर भी कार्रवाई की गईउन्होंने बताया कि बिजली चोरी करने वाले व बकाएदारों पर यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगीइसके तहत ग्रामसभा जगदीशपुर, बनकट में की गई छापेमारी में चार लोग बिजली चोरी करने पाए गएसभी के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराया गया हैइसमें से तीन लोग मीटर बाईपास कर बिजली की चोरी कर रहे थेविभाग की इस कार्रवाई से हड़कंप की स्थिति है