वाराणसी (ब्यूरो)। जिले में टीकाकरण का विरोध करने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही हैऐसे में इन्हें जागरूक करने की जरूरत हैइसको लेकर विरोध करने वाले परिवारों का वाट््सएप ग्रुप बनाकर उन्हें जागरूक किया जाएगा, जिससे वह भी अपने बच्चों का टीकाकरण करा सकेंनियमित टीकाकरण के लिए 32 केंद्र बनाए गए हैंहर एक केंद्र पर नोडल अधिकारी बना दिए गए हैंउनमें से कुछ नोडल अधिकारियों को अब उन गांव में भेजा जाएगा, जहां हर ब्लाक में एएनएम द्वारा छूटे हुए लोगों को चिह्नित किया जा रहा हैजनपद के एक वर्ष के लक्षित बच्चों की संख्या 77,371 हैइनमें आराजीलाइन केंद्र पर 8066, बड़ागांव में 5087, चिरईगांव में 7052, चोलापुर में 5223, हरहुआ में 5923, काशी विद्यापीठ में 5660, ङ्क्षपडरा में 6026, सेवापुरी में 5123, आदमपुर में 1746, आनंदमई में 1025, अश्फाक नगर में 1002, बड़ी बाजार में 1802, बजरडिहा में 1231, बेनिया में 1406, भेलूपुर में 1406, कैंटोनमेंट में 1096, चौकाघाट 1393, दुर्गाकुंड में 1536, जैतपुरा में 1617, कोनिया में 1632, लल्लापुरा में 1084, मदनपुरा में 1075, मंडुवाडीह में 1004, अर्दली बाजार में 1233, पांडेयपुर में 1181, राजघाट में 1200, सदर बाजार में 1807, सेवा सदन में 1142, सिकरौल में 1217 व टाउन हाल में 1376 लोगों को अभी तक लक्षित किया गया हैइन सभी के घर-घर जाकर छुटे हुए बच्चों को चिह्नित करने के बाद वाट््सएप पर जोड़ा जाएगा, जिससे टीकाकरण के फायदे बताते हुए जागरूक किया जाएगा

-------------

वाट््सएप पर छूटे हुए लोगों को चिह्नित करने के लिए कह दिया गया हैइसके बाद एक संकलित डाटा भी हमारे पास हो जाएगा, जिससे छूटे हुए लोगों को आसानी से चिह्नित किया जा सकता है

  • डाएके मौर्या, नोडल अधिकारी, नियमित टीकाकरण