वाराणसी (ब्यूरो)। नमोघाट, सिगरा स्टेडियम समेत दर्जनों परियोजनाएं जमीन पर आकार ले चुकी हैंकई जमीन पर एक दो माह में मूर्तरूप ले लेंगीसीएम योगी आदित्यनाथ ने पिछले दिनों समीक्षा बैठक के दौरान कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को परियोजनाओं को गुणवत्ता के साथ समय से पूरा करने का निर्देश दियासाथ ही परियोजनाओं की नियमित मानिटङ्क्षरग के लिए नोडल अधिकारी की तैनाती को भी कहाइसी क्रम में अधिकारी नियमित परियोजनाओं का जमीनी हकीकत देखने के लिए स्थल पर जा रहे हैंजिलाधिकारी स्वयं इसकी नियमित समीक्षा भी कर रहे हैंप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का काशी आगमन अक्टूबर में संभावित हैइस दौरान एक दर्जन से अधिक परियोजनाओं को वह जनता के हवाले कर सकते हैं

डिग्री कॉलेज तैयार

सेवापुरी ब्लाक के बरकी गांव में 7.5 करोड़ की लागत से राजकीय डिग्री कालेज बनकर लगभग तैयार है.भवन की रंगाई पोताई भी हो चुकी हैकार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम इसको मूर्तरूप दे रही हैइस भवन के लोकार्पण के बाद आसपास के छात्र-छात्राओं को काफी सहूलियत मिलेगी

नमोघाट का फेज दो पूरा

90 करोड़ की लागत से नमोघाट का फेज दो का कार्य भी लगभग पूर्ण हैसारनाथ में 90 करोड़ की लागत से प्रो पुअर योजना का कार्य भी जमीन पर मूर्तरूप ले चुका हैइसके अलावा 27 करोड़ रुपये की लागत से स्मार्ट सिटी की ओर से काशी के छह वार्ड के गलियों के सुंदरीकरण का कार्य भी पूर्ण होने का दावा हैदस-दस करोड़ की लागत से शास्त्री घाट व सामने घाट का जीर्णोद्धार का कार्य, नगर निगम की ओर से 7.5 करोड़ की लागत से बीस पार्क का सुंदरीकरण का कार्य व बीएचयू में दो लैब का निर्माण समेत अन्य कई छोटी परियोजनाएं पूर्ण हैनगरीय क्षेत्र की छह सड़कों के चौड़ीकरण का कार्य तेेजी से हो रहा हैअगले माह एक माह में पूर्ण होने की बात कही जा रही है

जनता को रोपवे का इंतजार

सबसे बड़ी परियोजना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, कज्जाकपुरा आरओबी, ङ्क्षरग रोड फेज दो, रोपवे को लेकर जनता खासा उत्साहित हैसर्वाधिक इंतजार भी हैहालांकि ये सभी परियोजनाएं 2025 तक जनता को मिलने की उम्मीद है

रोहनिया के नवशहरी वार्डों में 22 करोड़ से होंगे विकास कार्य

रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के नगर निगम में शामिल नवशहरी क्षेत्रों के लिए मुख्यमंत्री ने विशेष पैकेज दिया हैइससे वार्डों के विकास के लिए इंटरलाङ्क्षकग और नाली निर्माण कार्य होंगे। 53 कार्यों की स्वीकृत भी हो गई हैविकास कार्य जिला नगरीय विकास अभिकरण द्वारा संचालित मुख्यमंत्री नगरीय अल्प विकसित एवं मलिन बस्ती विकास योजना अंतर्गत किया जाएगाविधायक रोहनिया डासुनील कुमार पटेल ने नगर निगम में शामिल नए वार्डों में विकास कार्य के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा थाइसके लिए लगभग 22 करोड़ रुपए मंजूर हुए हैंकार्यदायी संस्थाओं को टेंडर भी मिल गया हैनगर निगम के विस्तार के बाद शहरी सीमा में शामिल होने के बाद से ही इन क्षेत्रों में विकास कार्य अधूरा हैइन क्षेत्रों में सबसे ज्यादा समस्या सड़क और जल निकासी की है

इन वार्डों में होंगे विकास कार्य

विकास कार्यों की शुरुआत के लिए पहले फेज में अल्पविकसित और मलिन बस्ती को शामिल किया गया हैइसमें सबसे ज्यादा 12 कार्य कंदवा में, सीरगोवर्धनपुर में नौ, करौंदी में सात, शिवदासपुर में छह, मंडुआडीह में पांच, छित्तूपुर में पांच, सूजाबाद में तीन, सुसवाही में दो और गणेशपुर, ककरमत्ता, मड़ौली, तुलसीपुर में एक-एक कार्य कराए जाएंगे

नेपाली धाम का 42 लाख से होगा पर्यटन विकास

छित्तमपुर गांव स्थित प्राचीन नेपाली भगवती धाम पर्यटन की ²ष्टि से विकसित किया जाएगाइस पर 42.01 लाख रुपये खर्च किए जाएंगेअजगरा विधायक त्रिभुवन राम ने बुधवार को इसके लिए भूमिपूजन कियाजिला पंचायत सदस्य अंजनी नंदन पांडेय, मंडल अध्यक्ष रामजी मौर्य, विनोद चौबे, शारदा चतुर्वेदी, अनिल ङ्क्षसह आदि थे