वाराणसी (ब्यूरो)। जर्जर भवन जान-माल के लिए खतरा बना हुआ हैबरसात में जर्जर भवनों के गिरने का भी क्रम जारी हैशुक्रवार रात हनुमानघाट स्थित भवन संख्या बी। 4/34-35 भरभरा का गिर गयादो मंजिला भवन का करीब 50 प्रतिशत हिस्सा ध्वस्त हो गया हैयह संयोग ही था कि जानमाल की क्षति नहीं हुई

नगर निगम का नोटिस मिलने के बाद अन्नपूर्णा मठ के महंत स्वामी शंकर पुरी महाराज ने इस भवन गिरवाने के लिए नगर आयुक्त को पत्र भी लिखा थाउन्होंने 30 अगस्त को नगर आयुक्त के अलावा पुलिस फोर्स के लिए भेलूपुर थाना प्रभारी को भी पत्र लिखा थाइसमें कहा गया है कि बारिश के कारण भवन का खाली हिस्सा आंशिक रूप से गिर गया हैटिका हुआ भवन का शेष भाग कभी भी गिर सकता हैइससे पहले जून 2019 में डीएम से भी जर्जर भवन गिरवाने का अनुरोध कर चुके हैंइसके बाद भी खड़ा भवन जानमाल के लिए खतरा बना हुआ है

ठीक भवनों को नोटिस, जर्जर को क्लीन चिट

वहीं निगम भी जर्जर भवनों को नोटिस देकर कोरम पूरा कर रहा हैपिछले दिनों निगम ने अन्नूर्णा मठ के भवन संख्या डी। 11/21 भवन को जर्जर बताते हुए नोटिस दिया था जबकि यह भवन ठीक-ठाक हैंहो-हल्ला मचने के बाद निगम कुछ ही घंटों में नोटिस वापस ले लिया गयावहीं भवन संख्या डी। 20/21 जर्जर होने के बाद भी निगम ने अब तक नोटिस नहीं दी है जो गुरुवार को गिर गया

दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा 450 वर्ष पुराना भवन

नगर निगम ने शहर में 489 भवन जर्जर चिह्नित किया हैइसमें से चौक, कोतवाली व दशाश्वमेध जोन में करीब 100 से अधिक मकान काफी जर्जर हैंसीके। 33/72 72 नेपाली खपड़ा जीर्णशीर्ण अवस्था में हैइस भवन में दर्जनभर दुकानें किराये पर हैभवन में मिठाई का कारखाना भी चल रहा हैकरीब 450 वर्ष पुराना भवन कभी भी ध्वस्त हो सकता हैवर्ष 2021 में इस भवन का एक हिस्सा गिरजाने से एक व्यक्ति की मौत भी हो चुकी हैचौक थाने की रिपोर्ट के बाद भी अब तक इस भवन को ध्वस्त नहीं किया गया