वाराणसी (ब्यूरो)। पिस्टल के साथ रील बनाने वाले बदमाश और उसके साथी को कैंट पुलिस ने एसओजी के मदद से गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से पुलिस ने पिस्टल और कारतूस बरामद किया है।
पुलिस को शुक्रवार को दो बदमाशों के फुलवरिया रेलवे क्राङ्क्षसग के पास मौजूद होने की सूचना मिली। एसओजी टीम के साथ घेरेबंदी करके उनके गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में उनके पास से 32 बोर की पिस्टल व तीन मैगजीन, छह कारतूस, तीन खोखा बरामद किया। पकड़े गए बदमाशों की पहचान चोलापुर के शिवराम निवासी आशीष कुमार मौर्या और लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र के मड़वा रसूलपुर निवासी आकाश पटेल के रूप में हुई। पूछताछ में आशीष ने बताया कि उसे पिस्टल रखने का शौक है। इसलिए हर वक्त अपने पास अवैध पिस्टल रखता है। उसने चलती कार में पिस्टल के साथ ही वीडियो बनाकर अपने इंटरनेट मीडिया पर एकाउंट पर अपलोड किया था। वीडियो वायरल होने पर पुलिस उसको तलाश कर रही थी। पूर्व में भी कैंट थाने में उसके खिलाफ दो मुकदमे दर्ज हैं। जिसमें वह गिरफ्तार हुआ था। उसके खिलाफ दिल्ली में भी मुकदमा दर्ज है। वहां उसने कैब चालक पर पिस्टल तान दिया था। सूचना पर पुलिस पहुंची तो उस पर भी पिस्टल तान दिया था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था।