वाराणसी (ब्यूरो)। गजब की भक्ति, गजब की शक्ति, हाथ में डमरू, कंधे पर गंगाजल से भरा गगरा, माथे पर त्रिपुंड, डमरूओं की डिम-डिम, मन में हर-हर महादेव का उद्घोष करते यूथ की हजारों टोली बाबा का जलाभिषेक करने सावन पहुंची तो मानो पूरी काशी बम-बम हो उठी। जी हां, सावन के पहले से लेकर चौथे सोमवार तक 41 लाख यूथ ने बाबा दरबार में इस प्रकार हाजिरी लगाई। अभी अंतिम सोमवार शेष बचा है, तब तक यह आंकड़ा और बढ़ जाएगा। दर्शन-पूजन करने के बाद इंस्टाग्राम, एक्स और फेसबुक पोस्ट करने वालों की होड़ लगी रही।
बाबा की भक्ति से बमबम यूथ
जबसे बाबा का धाम विश्वनाथ धाम दिव्य, भव्य और नव्य बना है तबसे मंदिर में दर्शन करने वालों की संख्या बढ़ गई है। इनमें सबसे अधिक यूथ शामिल हैं। माथे पर त्रिपुंड लगाए, गले में रुद्राक्ष धारण किए और तन पर ओम नम: शिवाय लिखा कुर्ता पहनकर सबसे पहले बाबा का दर्शन करते हैं। इसके बाद परिसर से ही मोबाइल से सेल्फी लेकर सबसे पहले फेसबुक, एक्स और सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म को अपने फोटो से अपडेट करते हैं।
सबसे अधिक आ रहे यूथ
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के सीईओ विश्वभूषण मिश्रा का कहना है इस बार सावन माह में अब तक सबसे अधिक यूथ की संख्या ज्यादा रही। कांवरियों में भी और भक्तों में भी 15 साल से लेकर 40 साल के बीच यूथ ज्यादा दिखे। पिछले चार सालों में युवाओं में अध्यात्म के प्रति गजब का लगाव हुआ है। यही वजह है कि देश ही नहीं विदेश से भी यूथ की मंडली बाबा का दर्शन-पूजन करने को आते हैं।
सुविधाओं से गदगद
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के सीईओ विश्वभूषण मिश्रा का कहना है कि इस बार यूथ से मंदिर की व्यवस्थाओं के बारे में पूछा गया तो वह व्यवस्थाओं को लेकर काफी संतुष्ट रहे। उनका कहना था कि मंदिर में सबसे अच्छी बात है कि हर श्रद्धालु के पानी और गुड़ का इंतजाम किया गया है। इसके अलावा थ्रीडी पर बाबा का लाइव दर्शन कराया जा रहा है, यह काफी अच्छी व्यवस्था है।
सोशल मीडिया पर बाढ़
बाबा विश्वनाथ मंदिर से सेल्फी लेने के बाद सबसे अधिक सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है। इनमें रीतिक दूबे बाबा विश्वनाथ दर्शन करने के बाद हाथ में प्रसाद लिए इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो पोस्ट की है। वहीं सूरज यादव ने इंस्टाग्राम पर माला पहने अपनी फोटो पोस्ट की है। लिखा है कि अपने जन्मदिन के शुभ अवसर पर बाबा काशी विश्वनाथ के प्रांगण में रूद्राभिषेक कराकर बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया। इसी तहर वरूण ने भी बाबा धाम से अपनी फोटो टवीट किया है। वीनित पांडेय भी बाबा धाम में माला पहने अपनी फोटो पोस्ट करने से पीछे नहीं है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है कि जिंदगी में सवालों का सिलसिला लगातार चलता रहता है। उनके इस पोस्ट को कई लोगों ने लाइक भी किया है।
मंदिर में नयी व्यवस्थाएं
-यूथ के लिए गुड़ और पानी की व्यवस्था
-नेमी दर्शनार्थियों के लिए विशेष द्वार
-श्रद्धालुओं का पुष्प वर्षा से वेलकम