वाराणसी (ब्यूरो)। पुलिस ने गुरुवार की शाम सराय मुगल रमईपट्टी गांव स्थित ङ्क्षहदुस्तान फायर वक्र्स नामक पटाखा के गोदाम और दुकान में छापेमारी कीइस दौरान स्वीकृत लाइसेंस के अनुमानित वजन से अधिक मात्रा में विस्फोटक पदार्थ पकड़ा गयागोदाम में मिली तमाम अनियमितताओं को देखते हुए दुकान और गोदाम को सील कर दिया गयापैंतीस टन तीन सौ चौदह किलोग्राम विस्फोटक सामग्री जब्त की गई

वाराणसी के दशाश्वमेध थाना क्षेत्र अंतर्गत बेनियाबाग निवासी सैयद शाबी अली उक्त गांव में गोदाम बनाकर दस लाइसेंसी दुकानों का पटाखा रखते हैंपटाखा की बिक्री भी करते हैंमुखबीर की सूचना पर गुरुवार की शाम बड़ागांव थानाध्यक्ष अजय कुमार पांडेय ने गोदाम में छापेमारी कीइस दौरान बड़े पैमाने पर अवैध पटाखे बरामद किए गएथानाध्यक्ष ने बताया कि गोदाम में पटाखे के दस लाइसेंसी दुकानों के पंद्रह सौ किलो विस्फोटक रखने की अनुमति प्रदान की गई हैजांच में लाइसेंस के अनुमन्य सीमा से काफी ज्यादा विस्फोटक सामग्री बरामद हुईगोदाम में अग्नि शमन के पर्याप्त उपकरण नहीं पाए गएभवन के ऊपरी तल पर गोदाम की रखवाली करने वाला गाजीपुर निवासी गार्ड शमीम हसन अपने परिवार के साथ रहते हैंजो नियम के विरुद्ध हैपुलिस की कार्रवाई से पटाखा कारोबारियों में हड़कंप मचा है