वाराणसी (ब्यूरो)।ट्रेन में जगह न मिलने पर यात्रियों के लिए आखिरी सहारा रोडवेज की बस ही होती हैयात्रियों को ये आसानी से उपलब्ध भी हो जाती है, पर जब ये बस भी आधी दूरी पर साथ छोड़ दे तो यात्रियों का हाल बुरा हो जाता हैदरअसल, कैंट रोडवेज से चलने वाली लगभग 20 से ज्यादा बसें आधे रास्ते में एक महीने के अंदर खराब हो चुकी हैंकैंट रोडवेज से 530 बस चलती हैंइसमें लगभग 14 बसें अपनी सेल्फ लाइफ को पार कर चुकी हैं

एक माह में 20 खराब

कुल 530 बसें रोडवेज से विभिन्न जगहों के लिए चल रही हैंइसमें 435 बसों का यहां से संचालन हो रहा है, जिसमें 95 बसें खराब बताई गई हैं और डिपो में खड़ी हैंउधर, पिछले एक माह में 20 से ज्यादा बसें खराब हो चुकी हैंजानकारी के मुताबिक इन बसों में टेक्निकल प्रॉब्लम आई थी और ये आधे रास्ते में खड़ी हो गईंवहीं बीते समय पड़ रही भीषण गर्मी के कारण भी बसों में एसी की प्रॉब्लम देखने को मिली थीरोज लगभग पांच से ज्यादा बसें गर्मी के चलते खराब हो रही थीं

14 बसों की सेल्फ लाइफ खत्म

एक बस की सेल्फ लाइफ 11 लाख किलोमीटर होती हैलेकिन रोडवेज में 14 बसें ऐसी हैं जो 15 लाख किलोमीटर का सफर तय कर चुकी हैंऐसे में इन बसों से सफर करना यात्रियों के लिए खतरे से खाली नहीं हैआए दिन बसें आधे रास्ते में बंद पड़ जा रही हैंइन्हें ठीक कराने के लिए वाराणसी कैंट डीपो लाया जाता हैजो रूट ज्यादा लंबे हैं उनमें बसें ज्यादा खराब होती हैं

2 दिन में 8 बसों में प्रॉब्लम

- यूपी 65 टी 4151

- यूपी 78 एफटी 7882

- यूपी 65 टी 4150

- यूपी 65 सीटी 8648

- यूपी 65 बीटी 0451

- यूपी 65 एफटी 1353

- यूपी 65 एफटी 1280

- यूपी 33 एटी 5391

------------------

रोडवेज को रोज सात लाख रुपये का घाटा

कभी राजस्व अर्जित करने में पूरे सूबे में अव्वल परिवहन निगम वाराणसी परिक्षेत्र को इन दिनों घाटे का सामना करना पड़ रहा हैबारिश और यात्रियों की आमद कम होने से परिक्षेत्र के सभी डिपो के लोड फैक्टर में कमी आई हैऔसतन हर दिन सात लाख रुपये का घाटा हो रहा हैउन्नाव में बस हादसा और पिछले दिनों सड़क दुर्घटनाओं के बाद लखनऊ स्थित परिवहन निगम मुख्यालय ने पूरी तरह फिट बसों को ही मार्ग में चलाने का निर्देश दिया हैजिसके अनुपालन में वाराणसी परिक्षेत्र की 20 प्रतिशत बसें मरम्मत के लिए खड़ी हैंछतों से पानी टपकने की समस्या और खराब इंडिकेटर को दुरुस्त करने पर पूरा फोकस हैबसों की कमी से रोडवेज प्रशासन को रोजाना सात लाख रुपये का घाटा हो रहा हैपूरे वाराणसी परिक्षेत्र में औसतन 65 से 67 लाख रुपये की आमदनी हो रही है

गर्मी की वजह से पिछले दिनों बसों में ज्यादा टेक्निकल प्रॉब्लम आ रही थीरोज बसों की जांच की जा रही हैताकि यात्रियों को समस्या का सामना न करना पड़े

गौतम कुमार, एआरएम, कैंट रोडवेज