वाराणसी (ब्यूरो)। मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने कहा कि जनपद में 17 लाख 86 हजार 859 पौधा लगाने का लक्ष्य मिला हैसभी विभागों को लक्ष्य आवंटित किया जा चुका हैपौधा लगाने के लिए गड्ढे की खोदाई तत्काल करा ली जाए। 22 जुलाई को वृहद पौधारोपण होगा

सीडीओ जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि गड्ढों की खोदाई के साथ ही अग्रिम मृदा कार्य अविलंब करा लिया जायनर्सरी से पौधों की उठान 15 जुलाई तक हर हाल में कर लिया जाएमानिटङ्क्षरग के लिए सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है जो गड्ढों को खोदाई, अग्रिम मृदा कार्य, पौधों की उठान आदि की डेली रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगेकहा कि अमृत सरोवर, भूमि संरक्षण हेतु निर्मित तालाबों, सार्वजनिक स्थल, ग्रामसभा में खाली भूमियों आदि पर पौधारोपण की तैयारी रखने के निर्देश दिएपर्याप्त संख्या में ट्री गाड्र्स की व्यवाथा भी सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया

विभागों के लिए तय लक्ष्य :

वन विभाग- 2,80,518

ग्राम विकास विभाग- 7,91,975

नगर विकास- 1,04,163

कृषि विभाग- 1,71,307

-माध्यमिक शिक्षा- 7621

-उद्योग विभाग- 8141

-उच्च शिक्षा- 13,373

-पर्यावरण विभाग- 73,000

-पंचायती राज- 78,000

- राजस्व विभाग- 64,000

-रेशम विभाग- 19,000

-उद्यान विभाग- 95,000