वाराणसी (ब्यूरो)। 22 जुलाई से शुरू हो रहे श्रावण माह के दौरान शिवालयों में भक्तों का रेला उमड़ेगा। भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए कांवरियों की भीड़ मंदिरों पहुंचने लगेगी। पूरे सावन भर एक-एक भक्त सुरक्षित माहौल में पूजन-अर्चन कर सकें, इसके लिए जोन पुलिस 1686 किमी। कांवरिया मार्ग पर जमीन से लेकर आकाश तक में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की है। अपर पुलिस महानिदेशक पीयूष मोर्डिया ने तैयारियों के बारे में जानकारी दी, कहा कि सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहे इसके लिए नौ जिलों में शांति समिति की 304 बैठकें की गईं हैं।
सुरक्षा को मुकम्मल तैयारी
एडीजी ने बताया कि जोन अंतर्गत गाजीपुर, जौनपुर, चंदौली, मीरजापुर, बलिया, मऊ, भदोही, सोनभद्र, आजमगढ़ जनपद में श्रावण माह के दौरान कावरियों की सुरक्षा को मुकम्मल तैयारी है। शांति समितियों की बैठकों के बाद 1686 किमी। में फैले 146 कांवरिया मार्ग को 169 सेक्टर में बांट सुरक्षा चक्रव्यूह बनाया गया है। ऐतिहासिकता समेटे 466 शिवालयों पर विशेष सुरक्षा निगरानी रहेगी। उन 88 स्थानों को चिन्हित कर सुरक्षा दायरे में रखा गया है, जहां से शिवभक्त (कावरियां) अभिषेक को जल लेते हैं। श्रावण माह में 57 स्थानों पर मेले का आयोजन होता है, जहां सुरक्षा के इंतजाम रहेंगे। क्यूआरटी (क्विक रिएक्शन) की 117 टीमें भ्रमणशील रहते हुए त्वरित मदद को मुस्तैद रहेंगी।
----
हादसों के हाट-स्पाट पर निगाहें
हादसों पर अंकुश के लिहाज से वर्ष 2019 से 2023 तक के आंकड़े जुटाए गए हैं। वर्ष 2023 में राष्ट्रीय राजमार्ग प्रयागराज-वाराणसी के भदोही जनपद के आंशिक हिस्से में वर्ष 2019 में दो, वर्ष 2022 में एक और 2023 में एक सड़क दुर्घटना हुई थी, जबकि शेष जनपदों में हादसों का आंकड़ा शून्य रहा। इसलिए भदोही जनपद को हाट-स्पाट मानते हुए नेशनल हाईवे के आंशिक हिस्से में विशेष सतर्कता रहेगी।
----
एक नजर में श्रावण माह
-22 जुलाई प्रथम सोमवार
-29 जुलाई द्वितीय सोमवार
-02 अगस्त महाशिवरात्री
-05 अगस्त तृतीय सोमवार।
-12 अगस्त चतुर्थ सोमवार।
-19 अगस्त पांचवां