वाराणसी (ब्यूरो)। Varanasi News: गंगा के तट पर विराजमान 85 घाट इस बार भी दीपों की श्रृंखला से रोशन होंगेप्रशासन की ओर से 12 लाख और जन सहभागिता से मिलकर लगभग 21 लाख से अधिक दीयेघाटों, कुंडों, तालाबों और सरोवरों पर जलाए जाएंगेगंगा पार रेत भी दीपों की रोशनी से जगमग दिखेगाइस अलौलिक छठा को आंखों में कैद करने के लिए काशी ही नहीं, बल्कि देश-विदेश से बड़ी संख्या में पर्यटक काशी आते हैंइस क्षण को और खास बनाने के लिए इस बार अस्सी घाट गंगा महोत्सव होगासिंगर कैलाश खेर और शिवमणि समेत तमाम बड़े कलाकारों की प्रस्तुति से सूरों की महफिल रोशन होगीरेत पर करीब 15 मिनट तक ग्रीन आतिशबाजी और गंगा द्वार पर लाइट एंड साउंड शो भी होगादशाश्वमेध घाट और राजेंद्र प्रसाद घाट पर होने वाली गंगा आरती भी स्पेशल होगी, जिसमें 21 अर्चक और रिद्ध- सिद्धि के तौर पर 42 कन्याएं शामिल होंगी.

लेजर शो में देखेंगे शिव और काशी की महिमा

देव दीपावली को बेहद खास मनाने की तैयारी चल रही हैइस बार लेजर शो का भी आयोजन होगालेजर शो इस बार शिव, काशी और गंगा की थीम पर होगाइस लेजर शो की भव्यता गंगा की लहरों पर भी दिखेगी, जिसमें काशी विश्वनाथ के महिमा के साथ धरती पर गंगा के आगमन की कथा भी बताई जाएगीयह लेजर शो इस महोत्सव में चार चांद लगाएगी

15 मिनट तक होगी आतिशबाजी

वाराणसी में गंगा के उस पार भी इंटरनेशनल फायर शो का आयोजन होगायह उत्सव का मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहेगाफायर क्रैकर शो में ग्रीन आतिशबाजी होगीयह शो पिछले साल की अपेक्षा और भी ज्यादा कलरफुल होगाजिसमें 15 मिनट तक आतिशबाजी होगी और इसे सभी घाटों से निहारा जा सकेगाफायर क्रैकर शो के लिए मुंबई से कलाकार बुलाए जाएंगेपर्यटन विभाग की ओर से टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी गई हैइस बार आयोजन को भव्य बनाने के लिए एक माह पहले ही तैयारी शुरू कर दी गई है

गंगा आरती रहेगा आकर्षण का केंद्र

देव दीवाली के इस उत्सव में गंगा आरती भी खासा आकर्षण का केंद्र रहता हैवाराणसी के दशाश्वमेध घाट और राजेंद्र प्रसाद घाट पर स्थानीय आरती समिति द्वारा इसका आयोजन कराया जाता हैइस आयोजन में 21 अर्चक और रिद्ध- सिद्धि के तौर पर 42 कन्याएं इसे करती हैइस भव्य नजारे को देखने के लिए लोग घंटों पहले ही यहां पहुंच जाते है

अस्सी घाट पर होगा महोत्सव

देव दीपावली के मद्देनजर राजघाट पर होने वाला गंगा महोत्सव इस बार अस्सी घाट पर होगापर्यटन विभाग की ओर से इसकी तैयारियां शुरू हो गई हैंइसमें शामिल होने वाले कलाकारों की सूची जल्द फाइनल कर ली जाएगीइसमें नामी और स्थानीय कलाकारों को मौका दिया जाएगाइसके लिए सभी से संपर्क करने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई हैहालांकि कैलाश खेर और शिवमणि की डेट मिल चुकी है

गंगा महोत्सव का मुख्य आयोजन अस्सी घाट पर होगाइसमें शामिल होने वाले कलाकारों की सूची जल्द फाइनल कर ली जाएगीइस बार 12 लाख दीये जलाए जाएंगेशहर के प्रमुख चौराहों के अलावा सार्वजनिक भवनों को झालर से सजाने की तैयारी की गई हैएक दिन पहले दीये और बाती बांट दिए जाएंगे

  • आरके रावत, डिप्टी डायरेक्टर पर्यटन