वाराणसी (इंटरनेट डेस्क)। Varanasi Lok Sabha Chunav Result 2024 News Updates: भारत की धार्मिक राजधानी और भगवान शिव की नगरी के नाम से फेमस वाराणसी उत्तर प्रदेश का एक प्राचीन शहर है। इसे 'बनारस' और 'काशी' भी कहते हैं,हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत का बनारस घराना वाराणसी में ही जन्मा और विकसित हुआ है। वाराणसी का अस्सी घाट, दशाश्वमेध घाट, मणिकर्णिका घाट, सिंधिया घाट, गंगा घाट, ललिता घाट इनके अलावा सारनाथ और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर भी यहां के प्रमुख पर्यटन स्थल हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी (भाजपा) ने समाजवादी पार्टी की शालिनी यादव को 479505 वोटों के भारी भरकम अंतर से हराया था। वाराणसी लोकसभा क्षेत्र में 5 विधानसभाएं हैं, जिनमें रोहनिया, सेवापुरी, वाराणसी उत्तर, वाराणसी दक्षिण, वाराणसी कैंट शामिल हैं। पीएम मोदी के इस सीट से चुनाव लड़ने के बाद से वाराणसी सीट पर भाजपा का दबदबा कायम हो गया है। वाराणसी लोकसभा सीट पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के अजय राय को 1.5 लाख से अधिक वोटों से हरा दिया है।
वाराणसी सीट पर 1 जून को हुआ मतदान अब आ रहा परिणाम
वाराणसी में लोकसभा चुनाव की वोटिंग सातवें फेज में 1 जून को हुई थी। अब लोकसभा चुनाव परिणाम 2024 के सीट वाइज रुझान 4 जून मंगलवार को सुबह 8 बजे से आने शुरु हो रहे हैं। वाराणसी चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी को वोटों के मामले में टक्कर दे पाना किसी भी प्रत्याशी के लिए आसान नहीं है। लोगों को इंतजार है कि नरेंद्र मोदी इस बार वोटों के कितने बड़े अंतर से जीतते हैं। मतगणना से आने वाले इलेक्शन रिजल्ट के ताजा आंकड़े हम लगातार आपके साथ शेयर कर रहे हैं। तो अपनी लोकसभा सीट के चुनाव परिणाम देखते रहिए inextlive के साथ।
वाराणसी लोकसभा सीट पर किस प्रत्याशी को मिले कितने वोट और कौन बढ़ रहा जीत की ओर, पढ़ें:
क्रम संख्या | वाराणसी लोकसभा प्रत्याशी और पार्टी | मिले वोटों की संख्या |
1 | नरेंद्र मोदी (भाजपा) | 612970 (+ 152513) |
2 | अजय राय (कांग्रेस) | 460457 ( -152513) |