वाराणसी (ब्यूरो)वाराणसी विकास प्राधिकरण ने एक दर्जन वार्डों का विकास रोक रखा हैइन वार्डों में सीवर, गलियां और पोल लग जाए तो आम पब्लिक को राहत मिलेगीसाथ ही वार्डों की दुश्वारियां भी दूर होंगीबशर्ते वीडीए नगर निगम का 93,69,500 रुपए संपत्ति कर बकाया चुकता देबकाया राशि लेने के लिए नगर निगम ने वीडीए को नोटिस भेजा है

10 साल से बकाया है संपत्ति कर

नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि वीडीए पर नगर निगम पिछले दस साल से संपत्ति कर बकाया हैजीआईएस सर्वे में शहर के भवनों पर कर बकाया का मामला सामने आयासाथ ही कई गवर्नमेंट भवनों पर भी लाखों रुपए संपत्ति कर की बकाएदारी का मामला सामने आयाइनमें वीडीए भी शामिल हैवीडीए पर पिछले दस साल से संपत्ति कर का बकाया हैअब बकाया धन लेने के लिए निगम भी सक्रिय हुआ है.

वार्डों का होगा विकास

नगर आयुक्त अक्षत वर्मा का कहना है कि शहर में जितने भी भवन पर कर बकाया हैअगर सभी जमा कर दें तो सौ वार्डों का विकास हो जाएआम पब्लिक की जो समस्याएं वह दूर जाए, लेकिन लोग बकाया जमा करने में कन्नी काट रहे हैंबकाया कर लेने के लिए नगर निगम लोगों को नोटिस भेज रहा हैसाथ ही वार्र्निंग भी दी जा रही हैतब जाकर कुछ लोग संपत्ति कर जमा कर रहे हैंकई ऐसे भी हैं, जिनको दो से तीन बार नोटिस देने के बाद भी कर जमा करने में कोताही कर रहे हैं.

सीवर, पानी की समस्या हो जाए दूर

नगर निगम के अधिकारियों का शहर का विस्तार होने के बाद 90 से 100 वार्ड हो गया हैअब इन वार्डों की समस्याओं को दूर करना नगर निगम की जिम्मेदारी हैवार्डों के विकास के लिए बजट की जरूरत पड़ती हैइसी को ध्यान में रखते हुए वीडीए को नोटिस जारी किया गया हैवीडीए उपाध्यक्ष संपत्ति कर जमा करने के लिए कहा भी हैइतना पुराना मामला होने की वजह से बकाया धनराशि को रिवाइज करने की मांग की गयी हैजितना भी रिवाइज होकर आएगा उसे जमा किया जाएगा.

वीडीए पर 93,69,500 रुपए बकाया हैइसके लिए नोटिस जारी किया गया हैवीडीए उपाध्यक्ष ने संपत्ति कर जमा करने के लिए कहा भी हैबकाया धनराशि को रिवाइज कर फिर से भेजा जाएगावीडीए की तर्ज पर अन्य लोग भी बकाया गृहकर जमा कर दें तो शहर के वार्डों का काफी विकास हो जाए.

अक्षत वर्मा, नगर आयुक्त

संपत्ति कर जमा करने के लिए नगर आयुक्त से बात हुई हैहमने बकाया धनराशि को रिवाइज करने को कहा हैइसके बाद जितनी भी राशि आएगी उसे जमा किया जाएगाकब का बकाया है, इसकी भी समीक्षा की जाएगी.

पुलकित गर्ग, उपाध्यक्ष, वीडीए