वाराणसी (ब्यूरो)बनारस के कई रस हैंएक रस वेलेंटाइन डे का भी दिखाप्यार का बुखार शहर से लेकर सोशल मीडिया तक चढ़ासात दिन से परवान प्रेम की पींगें सातवें आसमान पर पहुंच गईंघाट, पार्क और बाजार इजहार और इनकार की बहस के गवाह बनेपार्टनर, दोस्त और प्रिय को मैसेज भेजने का सिलसिला चलता रहागिफ्ट में जेब भी ढीली होती गईधर्म-संस्कार के प्रति प्रेम आस्था रखने वालों का अंदाज जुदा दिखा.

चाय की चुस्की खास

वेलेंटाइन डे पर अस्सी घाट यूं तो गुलजार रहा मगर एक खास किस्म की चाय यहां चर्चित हुईविजय ने वेलेंटाइन डे स्पेशल चाय पेश कीप्रेमी जोड़े को तुलसी और गुलाब वाली चाय पिलाकर प्यार की मिठास घोलीजैसे ही इस चाय की बात फैली तो कपल्स की भीड़ लगनी शुरू हो गईइस चाय वाले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

बाबा दरबार में अर्जी

शादी हो गई या रिश्ता पक्का हो गयाबाबा विश्वनाथ से अखंड आशीर्वाद लेने के लिए भी जोड़े पहुंचेबाबा के दर पर मत्था टेका और जीवन साथी के लिए अच्छे जीवन की कामना कीकहा जाता है कि भोलेनाथ ने देवी पार्वती को प्रेम का वह पाठ पढ़ाया, जो आज के समय में सुखी वैवाहिक जीवन की सीख देता हैशिव-पार्वती का वैवाहिक जीवन सच्चे प्रेम का प्रतीक जाता है

मांगी मोहब्बत की सलामती

शहर के औरंगाबाद इलाके में आशिक-माशूक की मज़ार पर प्रेमी युगल मन्नत मांगने पहुंचे। 400 साल पुरानी यह मजार मोहब्बत की एक कहानी बयां करती हैयहां प्यार की सलामती के लिए मजार पर पहुंचकर हर उम्र के युगल सजदा करते हैंइस बार भी मजार पर मोहब्ब के दीवानों का हुजूम नजर आयायहां अपने महबूब और महबूबा के लिए दुआ की गई

पोस्टर वालों से बचे

अस्सी घाट पर एक संगठन के कार्यकर्ता डंडा और चेतावनी के पोस्टर लेकर घूमते दिखाई दिएपोस्टर में चेतावनी थी कि यदि वेलेंटाइन डे पर अश्लीलता फैलाई गई तो अंजाम भुगतना होगाइन लोगों का कहना था कि यूथ वेस्टर्न कल्चर के चक्कर में अपनी संस्कृति भूल रहे हैंकुछ स्थानों पर दूसरे संगठकनों ने वेलेंटाइन डे का पुतला भी फूंका.

सोशल मीडिया पर जलवा

शहर के साथ सोशल मीडिया भी वेलेंटाइन डे पर कमेंट, किस्सों और मीम्स से लबालब रहाकोई प्रेमी युगल की हंसी उड़ा रहा था तो कोई सफल प्रेम कहानी के सूत्र बता रहा थालव गुरु भी ज्ञान झाडऩे में किसी से पीछे नहीं रहेसामने न बोल सके तो दिल की बात मैसेज के जरिए कह दीन जाने कितने ब्रेकअप की फिल्म का दि एंड दिखा रहे थेकई यूजर्स ने पुलवामा हमले को भी इस दिन से जोड़ा.

ये कमेंट्स व पोस्ट

- फेसबुक पर प्रदीप सिंह रघुवंशी ने पार्क की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा-वेलेंटाइन डे के शुभ अवसर पर रविदास पार्क में प्रेमियों के दर्शन पाने के लिए संघर्ष करते रहे भक्तगण.

- फेसबुक पर उमेश प्रधान ने पुलावामा आतंकी हमले की बरसी को जोड़ते डाली पोस्ट में लिखा-मोहब्बत के दिन फिजाओं में गूंजा था नफरत का बारूद.

- उमाशंकर अग्रहरि लिखते हैं-(मातृ भूमि-वैलेंटाइन प्रेम) - वतन पर मोहब्बत वो इस कदर लुटा गए, मोहब्बत के दिन वतन पर जान गवां गए

- ट्विटर पर जोगाराम गोदारा, स्वामी सिंह समेत कई लोग लिखते हैं वेलेंटाइन_डे मेरा जन्म काशी में ना हुआ होलेकिन मेरा मुकम्मल इश्क काशी वाराणसी ही है.

- शुभम सिंह ने एक दिन पहले ट्वीट किया कि राष्ट्रीय हिंदू दल की ओर से अश्लीलता फैलाने वालों को चेतावनी जारी की गई है.