वाराणसी (ब्यूरो)। धर्म की नगरी काशी का एक अनोखा रूप वैलेंटाइन डे पर दिखा। बुधवार को प्यार का बुखार शहर से लेकर सोशल मीडिया तक चढ़ा रहा। सात दिन से प्रेमी-प्रेमिका का प्यार परवान चढ़ा हुआ था, जोकि हमें घाट, पार्क और रेस्टोरेंट पर दिखा। वैलेंटाइन-डे पर अपने पार्टनर को मैसेज भेजने का सिलसिला चलता रहा। अस्सी घाट पर कपल का मेला देर शाम तक लगा रहा। कपल नाव में बैठकर उस पार भी गए। वहीं बात करे सोशल मीडिया की करें तो यहां पर भी प्यार की खुमारी छाई रही.
सोशल मीडिया पर वैलेंटाइन की धूम
वैलेंटाइन डे पर काशी के साथ सोशल मीडिया भी प्यार के रंग में रंग गया था। किसी ने अपनी लव स्टोरी सोशल मीडिया पर पोस्ट की तो कोई वैलेंटाइन-डे का मजाक उड़ाता दिखा। वहीं कुछ ऐसे भी थे जिन्होंने ढेरों फनी कमेंट किए। इस मौके पर जिन्होंने वैलेंटाइन अपने पार्टनर के साथ सेलिब्रेट किया था, उन्होंने सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफार्म पर अपनी तस्वीरें पोस्ट की.
कपल ने किया सजदा
वैलेंटाइन-डे पर शहर के औरंगाबाद इलाके में आशिक-माशूक की मज़ार पर प्रेमी-प्रेमिका मन्नत मांगने पहुंचे। 400 साल पुरानी यह मजार मोहब्बत की एक कहानी बयां करती है। यहां प्यार की सलामती के लिए मजार पर पहुंचकर हर उम्र के कपल सजदा करते हैं। इस बार भी मजार पर मोहब्बत के दीवानों की भीड़ नजर आई। यहां पर लोगों ने अपने पार्टनर के लिए दुआ मांगी.
यह किए कमेंट
वैलेंटाइन-डे पर गर्लफ्रेंड नहीं है तो उदास क्यों होते हो, गांधी जंयती पर गांधी जी कहां होते हैैं.
सौरभ राय
लड़की दुकानदार से- भैया आपके पास ऐसा वैलेंटाइन कार्ड है जिसमें लिखा हो तुम मेरा पहला और आखिरी प्यार हो। ऐसे 10 कार्ड दे दीजिए.
हर्षित
किसी लड़की से बदला लेना हो तो 13 फरवरी की रात को उसके दरवाजे पर चॉकलेट, फूल और लव यू टू लिख कर रख दें। मैैं रख आया हूं.
वंश