वाराणसी (ब्यूरो)जन्म के बाद शिशु को अस्पताल से घर ले जाने से पहले हेपेटाइटिस बी वैक्सीन लगवाना जरूरी होता हैंइन दिनों शहर के अस्पतालों में वैक्सीन का टोटा हो गया हैबाजार के क्लिनिक में यह टीका लगाने के लिए कोई दो सौ तो कोई तीन सौ की वसूली कर रहा हैइससे बचने के लिए शहर के अधिकतर लोग आईएमए व सरकारी अस्पतालों में बच्चों को टीका लगवाने के लिए जाते हैं, लेकिन वहां टीका की कमी के चलते वापस लौटना पड़ रहा है.

वैक्सीन है जरूरी

नवजात बच्चों के सेहत के लिए काफी जरूरी होते हैं टीकाजन्म से जीरो माह के बीच बीसीजी व हेपेटाइटिस बी का टीका न लगे तो आगे चलकर इसका सेहत पर असर पड़ता हैइधर कुछ दिनों से अस्पतालों में इन टीकों की कमी के चलते कई मां अपने बच्चों को टीका नहीं लगवा पा रही हैंआईएमए में भी टीका की कमी है.

एएनएम कर रही जागरूक

नवजात शिशु को टीकाकरण के एएनएम शहर में भ्रमण कर लोगों को जागरूक करती हैंयही नहीं अस्पताल में जाने के बाद बच्चों को टीकाकरण भी करती हैंलेकिन इस बीच टीका की कमी के चलते लोग वापस लौट रहे हैं.

कभी ज्यादा तो कभी टीका की कमी हो ही जाती हैंऐसे में बच्चों को दूसरे दिन बुलाया जाता हैसीएमओ आफिस से जितना टीका मिलता है उतना लगा दिया जाता है.

राहुल चन्द्रा, अध्यक्ष, आईएमए

टीका की कमी की समस्या को जल्द दूर किया जाएगाअधिक से अधिक टीकाकरण के लिए एएनएम अभियान चला रही हैं ताकि कोई बच्चा छूटे ना.

डॉसंदीप चौधरी, सीएमओ