वाराणसी (ब्यूरो)शहर में मार्केट में समस्याओं को लेकर चल रहा दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के अभियान का असर दिखने लगा हैगोदौलिया और विशेश्वरगंज में नगर निगम ने जल्द से जल्द यूरिनल बनाने का निर्देश दिया हैइसको लेकर गोदौलिया व विशेश्वरगंज के व्यापारियों ने राहत की सांस लीउनका कहना है कि देर से ही ही नगर निगम के अफसरों ने मार्केट की समस्याओं को सुध ली.

23 मार्च को छपी थी खबर

दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने 23 मार्च को गोदौलिया-दशाश्वमेध क्षेत्र की समस्याओं में सबसे जटिल यूरिनल की समस्या को अखबार के माध्यम से उठाया थाइसको देखते हुए नगर निगम ने गोदौलिया क्षेत्र यूरिनल बनाने का निर्देश जारी किया हैइसके अलावा शौचालय भी बनाने को कहा है.

क्षेत्र में जल्द ही यूरिनल और शौचालय

खबर प्रकाशित होने के बाद अपर नगर आयुक्त गोदौलिया मार्केट की समस्याओं को गंभीरता से लिया हैगोदौलिया में जल्द से जल्द यूरिनल बनाने के लिए कहा गया हैअपर नगर आयुक्त दुष्यंत मौर्या ने बताया कि आवश्यकता एवं जनहित के दृष्टिगत तथा बढ़ती हुई श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए नगर निगम प्रशासन इस समस्या को लेकर अत्यन्त गम्भीर है

जगह की तलाश शुरू

उन्होंने बताया कि गोदौलिया क्षेत्र में यूरिनल के निर्माण के लिए स्थान चिन्हित किया जा रहा है, जल्द से जल्द यूरिनल और शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराया जाएगानगर निगम द्वारा चितरंजन पार्क के पास दो मोबाईल टायलेट लगाने की व्यवस्था की जा रही हैवर्तमान में प्राची सिनेमा के पास स्थित कूड़घर को बन्द कर दिया गया है, उक्त स्थान पर भी पिंक टायलेट का निर्माण प्रस्तावित हैदो माह में कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा.

दर्शनार्थियों के लिए शौचालय

अपर नगर आयुक्त की मानें तो बाबा कालभैरव मन्दिर के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं, दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए नगर निगम वहां पर शौचालय निर्माण की प्रक्रिया की जा रही थीस्थानीय निवासी द्वारा न्यायालय से स्थगन आदेश प्राप्त किया गया थाजनहित को संज्ञान में लेते हुये उक्त स्थगन आदेश के विरूद्ध न्यायालय में अपील दायर कर स्थगन आदेश को निरस्त करने की प्रक्रिया की जा रही हैयहां यह भी अवगत कराना है कि मंदिर में मात्र 75 से 100 मीटर की दूरी पर सार्वजनिक शौचालय स्थित है, जहां पर महिला और पुरुष की सुविधा उपलब्ध है, जिसका लाभ क्षेत्रीय नागरिक और दर्शनार्थी ले रहे है.