वाराणसी (ब्यूरो)। मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने शहर में आयोजित हो रही यूपीएससी सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2024 के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। इस क्रम में मंडलायुक्त द्वारा कचहरी स्थित जेपी मेहता इंटर कॉलेज, नदेसर स्थित कटिंग मेमोरियल, खजूरी स्थित हैप्पी होम इंग्लिश स्कूल तथा सारनाथ स्थित धर्मचक्र विहार इंटर कॉलेज व एमपी इंग्लिश स्कूल का दौरा करते हुए आयोजित हो रही परीक्षा के संबंध में केंद्र व्यवस्थापकों से जानकारी ली.
विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण
यूपीएससी द्वारा रविवार को आयोजित हो रही सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा का आयोजन दो पालियों में हुआ। जिसके लिये ऑब्जर्वर मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा को बनाया गया है। जिलाधिकारी एस राजलिंगम द्वारा विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया जिसमें लहुराबीर स्थित राजकीय क्वींस इंटर कॉलेज, भोजूबीर स्थित उदय प्रताप इंटर कॉलेज तथा कचहरी स्थित जेपी मेहता इंटर कॉलेज का दौरा किया गया। आयोजित हुई परीक्षा में बनारस में बने 50 सेंटर पर कुल पंजीकृत 24000 परीक्षार्थियों में प्रथम पाली में 12895 (53.73 परसेंट) तथा दूसरी पाली में 12808 (53.37 परसेंट) विद्यार्थी उपस्थित हुए.
दीवार में लगाई गई घड़ी
रविवार को पहली पाली सुबह 9-30 बजे से 11-30 बजे तक सामान्य अध्ययन -1 यानी कि जीएस और दूसरी पाली में 2-30 बजे से सामान्य अध्ययन-2 यानी कि सी-एसीटी की परीक्षा हुई। 8 बजे तक परीक्षार्थियों ने सेंटर पर रिपोर्ट सेंटर के मैनेजमेंट को आदेश दिया गया था कि अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए दीवार घड़ी लगा दी जाए। वाराणसी में चांदमारी स्थित सीएमजी कॉलेज और आशापुर स्थित साईं बाबा इंटर कॉलेज में सबसे ज्यादा 576 अभ्यर्थियों ने एग्जाम दिए। वहीं, सबसे कम 78 अभ्यर्थी ने नदेसर स्थित कटिंग मेमोरियल कॉलेज में एग्जाम दिए.